Realme GT Neo 3 को भारत में इस दिन किया जाएगा लॉन्च
4500mAh बैटरी से लैस है Realme GT Neo 3
ट्रिपल कैमरा से लैस होगा Realme GT Neo 3
realme 29 अप्रैल को भारत में अपना Realme GT Neo 3 फोन लॉन्च करने वाला है। फोन का लॉन्च 29 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे होगा। realme इंडिया के CEO Mr Madhav Shethने हाल ही में यूट्यूब पर AskMadhav सीरीज़ के विडियो में खुलासा किया है और अब कंपनी लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भी भेज रही है। realme अपने इस डिवाइस का 150W वेरिएंट भी लाएगा और साथ ही 80W चार्जिंग सपोर्ट वाला मॉडल भी आएगा। चीनी वेरिएंट में 4500mAh बैटरी के साथ 150W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग स्पीड दी गई है। चलिए जानते हैं नए Realme GT series के इस फोन के बारे में सबकुछ…
Realme GT Neo 3 में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह FHD+ रेजोल्यूशन वाली HDR10+ डिस्प्ले है जिसे गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है और फोन के बैक पर 50MP+ 8MP (120°) अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है।
फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। डिवाइस एंडरोइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 SoC पर काम करता है। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।
जहां तक बैटरी की बात है, एक वेरिएंट में 4500mAh बैटरी 150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 5000mAh बैटरी 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। डिवाइस को WiFi 6E, ब्लुटूथ 5.2, 5G, X-एक्सिस लीनियर मोटर और VC लिक्विड कूलिंग तकनीक का साथ दिया गया है।