realme का 5 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होने वाला फोन इस देश में हुआ लॉन्च

Updated on 23-Mar-2022
HIGHLIGHTS

realme GT Neo 3 चीन में हुआ लॉन्च

150W फास्ट चार्जिंग से लैस है realme GT Neo 3

जानें Realme GT Neo 3 की कीमत

Realme GT Neo 3 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है जो 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन केवल 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। चलिए जानते हैं फोन की सभी डिटेल्स के बारे में…

यह भी पढ़ें: Airtel के 5 सबसे सस्ते डेटा रिचार्ज, कीमत मात्र 19 रुपये से शुरू, धांसू बेनेफिट्स के आगे Jio पस्त

realme GT Neo 3 में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसका टच सैंपलिंग रेट 1000Hz है। फोन की स्क्रीन पर सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट भी दिया गया है।

रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 (MediaTek Dimensity 8100) चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के एक्सटर्नल मेमोरी को SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Realme UI 3.0 कस्टम स्किन पर काम करता है।

फोन के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा  सेटअप मिल रहा है जिसमें पहला कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर, दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के कैमरा ऐप में 4K विडियो, पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, प्रो मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के Lock Upp ने कर दिया कमाल, 19 दिन में बनाया Bigg Boss से भी बड़ा रिकार्ड

फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 5 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 7 अप्रैल को realme उतारेगा अपना 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला धाकड़ फोन, ट्वीट से मिली जानकारी

नए मॉडल का पहला वेरिएंट 8GB/256GB वाला है जिसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग 31,100 रूपये) है। दूसरा वेरिएंट 12GB/256GB वाला है जिसकी कीमत CNY 2,799 (लगभग 33,500 रूपये) है। फोन को पर्पल, ग्रे और सिल्वर तीन रंगों में पेश किया जा सकता है। फोन को आज से ही प्री-ऑर्डर के लिए लाया जाएगा जबकि 30 मार्च से इसे सेल किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :