Realme GT Neo 2T, Realme Q3s और Realme Watch T1 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, यह तीनों ही डिवाइस चीन के बाजार में लॉन्च किए गए हैं। Realme GT Neo 2T मोबाईल फोन में Realme X7 Max 5G के जैसे ही स्पेक्स के साथ आया है। हालांकि अगर Realme Q3s स्मार्टफोन की चर्चा करें तो यह एक मिड-रेंज फोन है। हलंकी इसके अलावा अगर Realme Watch T1 की चर्चा की जाए तो यह ब्लूटूथ और ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट के साथ आई है। आइए अब जानते है कि आखिर आपको Realme GT Neo 2T, Realme Q3s और Realme Watch T1 में क्या मिल रहा है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
Realme GT Neo 2T मोबाईल फोन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको एक 6.43-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 12T0Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। फोन में आपको एक पंच-होल डिजाइन मिल रहा है, जिसमें फोन का 16MP का कैमरा देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
अगर हम Realme GT Neo 2T को मिल रही ताकत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक MediaTek Dimensity 12T00 चिप मिल रही है, इसके अलावा फोन में 12TGB तक की रैम के अलावा 2T56GB स्टॉरिज भी मिल रही है। फोन में आपको तीन कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में एक 8MP का Ultra-Wide कैमरा भी दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2TMP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल
Realme GT Neo 2T मोबाईल फोन में एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो 65W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा फोन की शुरुआती कीमत CNY 2099 है, यानि इसे आप लगभग 24,500 रुपये में ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
Realme Q3s मोबाईल फोन की चर्चा की जाए तो फोन में आपको एक 6.6-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, फोन में आपको एक पंच होल कटआउट भी मिल रहा है, जिसमें सेल्फ़ी कैमरा को रखा गया है। Realme Q3s फोन में आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल रहा है, इसमें आपको 8GB तक की रैम के अलावा 256GB स्टॉरिज मिल रही है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक 48MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है, जिसके बाद फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। हालांकि इतना ही नहीं इस मोबाईल फोन में आपको एक 2Mp का डेप्थ सेन्सर भी मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: ये रहे Vodafone Idea (Vi) के सबसे कम कीमत में आने वाले तगड़े प्लान, Jio-Airtel के प्लान भी देखें
Realme Q3s स्मार्टफोन में एक 5000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत CNY 1,599 से शुरू होती है, जो लगभग 18,700 के आसपास होती है। इसे भी पढ़ें: Jio के 100 रुपये के अन्दर आने वाले सबसे शानदार प्लान्स, आप कौन सा प्लान कर रहे हैं इस्तेमाल?
इस वॉच में आपको एक 1.3-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जिसे गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। हालांकि वॉच में आपको एक आलवेज-ऑन डिस्प्ले मिल रही है। Watch T1 एक 5ATM प्रमाणन से भी लैस है, इसका मतलब है कि इसे 50 मीटर तक वाटर में रखा जा सकता है, यानि यह वाटर रेसिस्टेंट है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
Watch T1 में आपको Bluetooth 5.0 के माध्यम से वॉयस कॉल सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 4GB स्टॉरिज मिल रही है। जिसको म्यूजिक प्लैबैक के तौर पर एक पेयर किए गए वायरलेस स्पीकर या एयरफोन पर म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये भी पढ़ें: Airtel ने अपग्रेड किये 79 रुपये के प्लान में आने वाले बेनेफिट्स, अब 28 दिनों के लिए मिल रहा है ये सबकुछ
Realme Watch T1 में आपको SpO2 Blood Oxygen Support भी मिल रहा है, इसमे आपको हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटरिंग के अलावा हमेशा आपको नींद को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। Realme Watch T1 की कीमत चीन में CNY 699 यानि लगभग 8,000 रुपये के आसपास है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं