Realme GT Neo 2 (रियलमी GT नियो 2) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रियल मी का यह फोन गेमिंग फोकस्ड है और 120Hz AMOLED डिस्प्ले से लैस है। डिवाइस को ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है। Realme GT Neo 2 (रियलमी GT नियो 2) को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन तीन रंगों में आया है जिसमें नियो ग्रीन शेड शामिल है। यह भी पढ़ें: Rs 79 वाले प्लान में Airtel और Vi दे रहे हैं एक-दूसरे को कड़ी टक्कर, आप देखें कौन-सा विकल्प है सही
Realme GT Neo 2 (रियलमी जीटी नियो 2) की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपये) रखी गई है। फोन 8GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में भी आता है जिसकी कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल CNY 2,999 (लगभग 34,200 रुपये) में आया है। रियलमी जीटी नियो 2 (Realme GT Neo 2) के ये सभी वेरिएंट चीन में 27 सितंबर से नियो ग्रीन, पेल ब्लू और शैडो ब्लैक रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। Realme (रियल मी) अपनी सेल के पहले दिन स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) की छूट की पेशकश करेगा। इसके अलावा, Realme GT Neo 2 (रियलमी जीटी नियो 2) को जल्द ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने का वादा किया गया है हालांकि अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। यह भी पढ़ें: Netflix ने पहली बार लॉन्च किया Free Plan, बिना ऐड चलेंगे शॉज़ और सभी फिल्में
डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी जीटी नियो 2 (Realme GT Neo 2) एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच की Samsung E4 डिस्प्ले है। डिस्प्ले 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है और इसमें HDR10+ सपोर्ट, DC डिमिंग, साथ ही 600Hz टच सैंपलिंग रेट शामिल है। Realme GT Neo 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC है, साथ ही 12GB तक रैम है। 7GB तक का डायनेमिक रैम एक्सपेन्शन सपोर्ट भी है जो अनिवार्य रूप से इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके मल्टीटास्किंग को सक्षम करता है। यह भी पढ़ें: क्या 5G के लिए पूरी तरह तैयार हैं Jio, Airtel और Vi, जल्द आपके फोन में होगा 5G नेटवर्क?
फ़ोटो और वीडियो के लिए, Realme GT Neo 2 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। रियर कैमरा सेटअप को एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। फोन में फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा भी है। यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स होंगे निराश! मैसेजिंग ऐप अपने इस काम के फीचर को कर रहा है खत्म
नया Realme GT Neo 2 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ, GPS/ A-GPS, NFC, और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आ या है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंटरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। Realme (रियल मी) ने फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 65W सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: Vivo का 5G फोन Amazon पर दमदार डिस्काउंट के साथ लिस्टेड, एक्स्चेंज ऑफर के बाद मिलेगा और भी सस्ते में