Realme GT 7 को लेकर बड़ी जानकारी 23 अप्रैल को लॉन्च से पहले लीक, देखें, डिजाइन और कलर ऑप्शन

Realme GT 7 को लेकर इंटरनेट पर बड़ी जानकारी लीक हुई है।
Realme के इस फोन का लॉन्च 23 अप्रैल को होने जा रहा है।
लॉन्च से पहले Realme GT 7 के डिजाइन और कलर ऑप्शन इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं।
Realme की ओर से अपने नए फोन यानि Realme GT 7 को 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है, हालांकि फोन को इंडिया के बाजार में नहीं बल्कि 23 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। इस समय कंपनी की ओर से फोन के कलर ऑप्शन और स्पेक्स के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। अगर आधिकारिक पोस्टर को देखा जाए तो Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा इस फोन में एक 7200mAh की बैटरी भी मिल सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह फोन Realme GT 7 Pro को ही जॉइन करने वाला है। इस फोन को नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था।
Realme GT 7 का डिजाइन और कलर ऑप्शन
Realme GT 7 स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर वैरिएन्ट कंपनी ने एक Weibo Post के माध्यम से शेयर किए हैं। कहा जा रहा है कि फोन को Graphene Ice Blue, Graphene Snow White और Graphene Night Black कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा जानकारी मिल रही है कि Blue वैरिएन्ट में ऑरेंज कलर का पावर बटन होने वाला है। इसके अलावा कैमरा के आसपास इस फोन में आपको ऑरेंज लाइन भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा ब्लैक वैरिएन्ट में आपको गोल्डन पावर बटन मिलने वाला है, इसके अलावा कैमरा के आसपास गोल्डन लाइन भी नजर आने वाली हैं।
अगर डिजाइन को देखते हैं तो पता चलता है कि Realme GT 7 में एक उभरा हुआ Rectangular Camera Setup होने वाला है। यह कैमरा आपको फोन के बैक पर टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आने वाला है। इस मॉड्यूल में दो कैमरा और एक रिंग जैसी LED Flash Light होने वाली है। इसके साथ ही राइट एज पर आपको फोन के पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन मिलने वाले हैं। इसके अलावा बॉटम पर USB Type C के साथ साथ Speaker Grill और Microphone भी नजर आने वाला है।
एक अन्य Weibo Post को देखा जाए तो कंपनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि Realme GT 7 स्मार्टफोन में एक फ्लैट डिस्प्ले मिलने वाला है, जो बेहद ही ज्यादा स्लिम बेजल्स के साथ आने वाला है। फोन में एक पंच-होल भी मिलने वाला है जो फोन के सेंटर में नजर आएगा। इसके अलावा फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट BOE पैनल होने वाला है, जो आँखों के प्रोटेक्शन के लिए फोन में मिलने वाला है।
Realme GT 7 को देखा जाए तो इस फोन में एक MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिलने वाला है, फोन में 7200mAh की बैटरी भी मिलने वाली है जो 100W की चार्जिंग क्षमता के साथ आएगी। इस फोन का थिकनेस केवल 8.25mm होने वाला है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile