Realme के धाकड़ फोन पर धमाका ऑफर, कहाँ और कैसे मिल रहा दनादन ऑफर में, यहाँ दी गई है पूरी डीटेल

Updated on 15-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Realme की ओर से Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन पर 3000 रुपये के कूपन डिस्काउंट की घोषणा की है।

कंपनी अपने फोन पर यह डिस्काउंट Realme Website, Amazon India, और Realme के ऑफलाइन स्टोर आदि के माध्यम से दे रही है।

हालांकि, आपको यह कूपन डिस्काउंट केवल और केवल 21 जनवरी तक ही दिया जा रहा है।

Realme ने अपने Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को अभी कुछ हफ्तों पहले ही इंडिया में लॉन्च किया था, अब इसके लॉन्च के कुछ दिन बाद ही रियलमी की ओर से इस फोन पर 3000 रुपये के कूपन डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। इस फोन को खरीदने वालों को यह डिस्काउंट दिया जाने वाला है। हालांकि, इस डिस्काउंट के लिए आपको इस फोन को 13 जनवरी से पहले खरीदना था, अगर आपने ऐसा किया है तो आपको इस फोन पर यह डिस्काउंट मिलने वाला है। आपको इस डिस्काउंट को प्राप्त करने के लिए आखिर क्या और कैसे करना है, हम आपको आगे इसके बारे में ही बताने वाले हैं। याद रखें कि इस डिस्काउंट को आप केवल 21 जनवरी तक ही रीडिम कर सकते हैं।

केवल 56,999 रुपये मात्र में कैसे खरीदें Realme GT 7 Pro?

अगर आपने रियलमी फोन को Realme Website से खरीदा है तो आपको इस डिस्काउंट के लिए:

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4: जल्द MX Player पर दस्तक दे सकती है Baba Nirala की आश्रम, मसालेदार वीकेंड के लिए OTT पर देखें ये 7 बेहतरीन क्राइम थ्रिलर Web Series

  • अपने स्मार्टफोन के ऑर्डर नंबर को देना होगा।
  • इसके अलावा आपको अपने फोन के IMEI नंबर को भी साझा करना होगा।

हालांकि, अगर आपने फोन को रियलमी ऑफलाइन स्टोर आदि से खरीदा है तो

  • आपको फोन के बिल को इस डिस्काउंट के लिए देना होगा।
  • इसके अलावा यहाँ भी आपको अपने फोन के IMEI नंबर को शेयर करना होगा।

हालांकि, यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है लेकिन अगर आप इसपर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आपको Realme Official Website पर जाना चाहिए, इसके अलावा आप रियलमी के कस्टमर सपोर्ट से भी सहायता ले सकते हैं। आप यहाँ जान पायेंगे कि आखिर इस कूपन डिस्काउंट के लिए आपको क्या और कैसे करना है। इसके अलावा आप इस कूपन का इस्तेमाल इसी टाइम फ्रेम में किसी अन्य प्रोडक्ट को खरीदने के लिए भी कर सकते हैं। आप इससे किसी भी गैजेट या एक्सेसरीज़ के लिए भी इस्तेमाल में ले सकते हैं।

अगर आपने भी 13 जनवरी से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को खरीदा है तो आपको किसी भी प्रकार से इस डील को मिस नहीं करना चाहिए। आपको 3000 रुपये के लाभ लेने के लिए इस ऑफर का लाभ ले लेना चाहिए। ध्यान रखें कि आप इस ऑफर का लाभ केवल और केवल 21 जनवरी तक ही ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अरशद वारसी की Asur आई थी पसंद? तो OTT पर आज ही देख डालें ये 5 मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज, खुल जाएंगे दिमाग के सारे घोड़े, पर क्लाईमैक्स तक नहीं खोल पाओगे सस्पेंस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :