Realme GT 7 Pro VS iQOO 13: दोनों हैं ताबड़तोड़ लेकिन ये वाला है बेस्ट
जैसे ही बाजार में Qualcomm के नए नवेले Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को उतारा गया है, उसके बाद से बाजार में कई नए स्मार्टफोन्स को इससे लैस देखा गया है। हालांकि, यह सभी स्मार्टफोन प्रीमियम फोन्स हैं, जिनमें भी यह प्रोसेसर मौजूद है। अभी हाल ही में Realme GT 7 Pro को इसी प्रोसेसर पर लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा iQOO 13 को भी इसी प्रोसेसर पर पेश किया जा चुका है, इसके अलावा OnePlus 13 और Xiaomi 15 Series को भी इसी प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, और ऐसा माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Series को भी इसी प्रोसेसर पर आने वाले समय में लॉन्च किया जाने वाला है।
हालांकि, आज हम Realme GT 7 Pro और iQOO 13 की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आपको इस बारे में जानकारी मिलने वाली है कि सस्ते में स्नैपड्रैगन 8 Elite के साथ आए स्मार्टफोन्स में कौन सा फोन बेस्ट है। कुलमिलाकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि Realme GT 7 Pro और iQOO 13 में कौन सा फोन बेस्ट है, यहाँ इसकी जानकारी आपको मिलने वाली है।
Realme GT 7 Pro VS iQOO 13: डिस्प्ले की तुलना
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में एक दमदार डिस्प्ले मौजूद है, फोन में एक 6000 निट्स की ब्राइटनेस वाली एक 6.78-इंच की की LTPO Samsung Eco2 OLED Plus स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा अगर iQOO 13 की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.82-इंच की 8T LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2K रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में भी OnePlus 13 के जैसे ही 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: दोनों प्रीमियम फोन्स की तोड़फोड़ भीड़न्त, कौन सा फोन ज्यादा बेहतर
Realme GT 7 Pro VS iQOO 13: परफॉरमेंस की तुलना
हम सभी जानते है कि दोनों ही फोन्स में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है, यही इन दोनों ही फोन्स को बेस्ट फोन्स की श्रेणी में ला खड़ा करता है। इसी कारण यह दोनों ही फोन्स प्रीमियम होने के साथ साथ नए जमाने के ट्रेंडी फोन्स बन जाते हैं।
Realme GT 7 Pro VS iQOO 13: कैमरा की तुलना
दोनों भी Realme GT 7 Pro और iQOO 13 फोन्स में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony IMX906 सेन्सर मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का Periscope IMX882 टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
iQOO 13 को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का में कैमरा मिलता हिय। फोन में आपको दो अन्य कैमरा भी मिलते हैं। इस फोन में एक 32Mp का सेल्फ़ी कैमरा भी आपको दिया जा रहा है। यहाँ कैमरा को देखते हैं तो जाहीर टूर पर iQOO 13 फोन ही बाजी मार लेता है क्योंकि इसमें आपको एक बड़ा सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।
Realme GT 7 Pro VS iQOO 13: बैटरी की तुलना
iQOO 13 में आपको एक 6150mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 100W की Wired Fast Charging क्षमता से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको 50W की Wireless Fast Charging क्षमता भी मिलती है। वहीं अगर Realme GT 7 Pro को देखा जाए तो इस फोन में एक बड़ी और बेहद बड़ी 6500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी 120W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। हालांकि, इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग क्षमता नहीं मिलती है।
Realme GT 7 Pro VS iQOO 13: प्राइस की तुलना
Realme GT 7 Pro और iQOO 13 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, इसी कारण आइए वहीं के प्राइस की चर्चा करते हैं। Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के लिए 3,599 युआन है। यह स्नैपड्रैगन 8 Elite के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है।
इसके अलावा अगर, iQOO 13 को देखा जाए तो इस फोन में आपको 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए लगभग 3,999 युआन खर्च करने पड़ते हैं। अब देखा जाए तो iQOO 13 आपके लिए स्पेक्स और फीचर के मामले में एक बेस्ट फोन हो सकता है लेकिन अगर प्राइस को देखा जाए तो साफ तौर पर Realme GT 7 Pro क्योंकि सस्ता है, तो यह आपके लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे सस्ते से सस्ता एंड्रॉयड फोन, जब कौड़ियों के भाव मिलेगा iPhone 15, अभी कर दें ऑर्डर
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile