Realme का सबसे पावरफुल फोन GT 7 Pro भारत में लॉन्च, ‘बाहुबली’ प्रोसेसर के अलावा ये 4 खासियत, जानें कीमत
Realme GT 7 Pro Launched in India: Realme के फ्लैगशिप फोन Realme GT 7 Pro को आज लॉन्च कर दिया गया है. Realme GT 7 Pro में सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन में तगड़े प्रोसेसर के अलावा भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन की बैटरी भी काफी दमदार है.
आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी ने कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किया था. चीनी मार्केट में पेश करने के बाद कंपनी अब Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाले Realme GT 7 Pro को भारत में भी पेश कर दी है. इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है. आइए आपको इसकी बाकी डिटेल्स बताते हैं.
Realme GT 7 Pro की कीमत
Realme GT 7 Pro की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है. इस वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके दूसरे वैरिएंट में 16GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 62,999 रुपये रखी गई है.
Realme GT 7 Pro की बिक्री 29 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसको आप Realme की रिटेल शॉप के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. इस फोन को ऑनलाइन Amazon की वेबसाइट से भी बेचा जाएगा.
Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच की LTPO OLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसका रेज्योलूशन 1.5K का है. इस फोन में HDR10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट दिया गया है. फोन 6500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. यह स्मार्टफोन में अब तक के सबसे दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ आता है. इस प्रोसेसर के साथ Realme GT 7 Pro में Adreno 830 GPU का सपोर्ट दिया गया है. यह पावरफुल फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए दमदार कैमरे
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है. इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट 24fps और 4K रिकॉर्डिंग पर दी गई है.
वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68+IP69 रेटिंग दी गई है. कंपनी का दावा है कि एआई एडजस्टमेंट के साथ आप पानी के अंदर भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. कंपनी ने Realme GT 7 Pro में कई AI फीचर्स दिए हैं. इससे आप अपनी लाइफ के कई कामों को आसान बना सकते हैं.
इसमें दिए गए AI Sketch to Image फीचर से आप किसी स्केच को इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको AI Summary, AI Speak, AI Writer, AI Recording Summary, AI Motion Deblue जैसे कई AI फीचर्स मिलेंगे. इसमें दिए गए One Touch to Share फीचर से आप iPhone के साथ आसानी से किसी फाइल को शेयर कर सकते हैं.
ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसके लिए स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि, फोन में आपको हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें i-Fi 6/7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया. इस फोन में पावरफुल 5800mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
यह भी पढ़ें: इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile