इस दिन इंडिया में लॉन्च होगा Realme का शानदार GT 7 Pro; पेशकश से पहले देखें स्पेक्स
Realme GT 7 Pro की इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठ चुका है।
Realme के इस फोन को नवंबर में ही इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला है।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च 26 तारीख को है।
Realme ने अपने Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। India में यह फोन 26 नवंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। Realme GT 7 Pro को इंडिया में 26 नवंबर को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है, इसी प्रोसेसर पर Samsung Galaxy S25 Ultra, Xiaomi 15, iQOO 13 और OnePlus 13 को भी लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसे में देखा जा सकता है कि इन फोन्स में आमने सामने की टक्कर भी होने वाली है। इंडिया लॉन्च के अलावा Realme GT 7 Pro को चीन के बाजार में आज ही लॉन्च किया जाने वाला है। आइए जानते है कि इंडिया में इस फोन में आपको क्या मिल सकता है।
Realme GT 7 Pro के लॉन्च इन्वाइट पर भी यह देखने को मिल रहा है कि यह “अनदेखे की खोज” को उजागर करता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को सामान्य से परे जाने और स्मार्टफोन तकनीक के एक नए क्षेत्र का अनुभव मिलने वाला है। कंपनी ने कहा है कि, इस स्मार्टफोन का लॉन्च रियलमी के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नए अध्याय को दर्शाता है। यह फोन स्मार्टफोन की परिभाषा को बदलने की भी क्षमता रखता है।
Realme की ओर से इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को एक अनोखे मंगल डिजाइन फीचर से लैस करके लॉन्च किया जाने वाला है। आपको इसकी झलक लॉन्च इन्वाइट पर भी मिल जाने वाली है। इसका मतलब है इस फोन का अनुभव आपको मंगल पर ले जाने जैसा होने वाला है। इसे ऐसे भी कह सकते है कि Realme अपने इस फोन के साथ ग्राहकों को काफी कुछ नया और यूनीक देने वाली है।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में Next AI का सपोर्ट मिलने वाला है, इसका मतलब है कि फोन आपको AI का बेहतरीन अनुभव भी देने वाला है। आपको Realme के साथ बहबूत कुछ नया और अनोखा देखने को मिलने वाला है। Realme GT 7 Pro को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसे आप इंडिया में Realme.com और Amazon India से खरीद पाएंगे।
चीन में आज लॉन्च हो रहा Realme GT 7 Pro
रियलमी GT 7 प्रो का लॉन्च चीन में आज स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे या भारतीय समयानुसार 11:30 बजे हो रहा है। लॉन्च के बाद, रियलमी GT 7 प्रो इस महीने के अंत तक इंडिया के साथ साथ ग्लोबल बाजार में एंट्री करने वाला है। आप रियलमी GT 7 प्रो के लॉन्च इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और रियलमी के आधिकारिक वीबो हैंडल पर लाइव देख सकते हैं।
ब्रांड ने पहले ही पुष्टि की है कि रियलमी GT 7 प्रो भारत में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिप को शामिल करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। रियलमी के आगामी फ्लैगशिप के लिए एक आधिकारिक लिस्टिंग पहले ही अमेज़न इंडिया पर लाइव हो चुकी है।
क्या हो सकती है Realme GT 7 Pro की कीमत
रियलमी GT 7 प्रो को स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिप का उपयोग करने वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) हो सकती है। हालांकि, यह आधिकारिक प्राइस डिटेल्स नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन की शुरुआती कीमत यह हो सकती है।
120X AI कैमरा
रियलमी GT 7 प्रो 5G स्मार्टफोन की एक और विशेषता का खुलासा अब किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में 120X AI कैमरा होगा। इसके अलावा, इस फोन में रियलमी के Hyper Image+ फीचर के साथ एक और भी शक्तिशाली कैमरा सेटअप होने की संभावना है। फोन के टीज़र इमेज से यह स्पष्ट होता है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
Realme GT 7 Pro की अन्य विशेषताएँ क्या होंगी?
स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर काफी शक्तिशाली है, और इसके साथ कुछ अपेक्षित विशेषताएँ हो सकती हैं। इस फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है। इसके अलावा, इस फोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन और फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ एक बड़ी बैटरी भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सस्ता ही नहीं ये है Jio का खास रिचार्ज, बेनेफिट हैं SUPERHIT
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile