Realme GT 7 Pro भारत में इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री, एक्सक्लूसिव ऑफर्स के लिए अभी कर दें प्री-बुक
Realme GT 7 Pro भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा।
यह इंडिया का सबसे सस्ता फोन हो सकता है Snapdragon 8 Elite पर पेश किया जाएगा।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर्स 18 नवंबर से ही शुरू कर दिए हैं।
Realme GT 7 Pro को लेकर कंपनी ने एक नई घोषणा कर दी है। असल में आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंडिया के पहले स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाले Realme GT 7 Pro को 26 नवंबर को इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि यह इस चिपसेट के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही रियलमी के इस फोन को लेकर Pre-Book की प्रक्रिया को कंपनी ने शुरू कर दिया है। आइए अब Realme Phone की लॉन्च डिटेल्स और प्री-बुकिंग डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
Realme GT 7 Pro की Pre-booking Details
Realme की ओर से यह जारी कर दिया गया है, जो भी लोग Realme GT 7 Pro को खरीदना चाहते हैं तो वह इसके लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुकिंग की शुरुआत आज यानि 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले हैं। आप इस फोन को इस समय Realme India के eStore पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं।
Stay Ahead, Stay Informed with realme UI 6.0!
— realme (@realmeIndia) November 17, 2024
Launching on 26th November, 12 PM
Pre-booking starts from 18th November, 12 PM
Know more:https://t.co/4o7hvqbnKb https://t.co/5jeSo3hvgZ#ExploreTheUnexplored #DarkHorseofAI #GT7ProFirst8EliteFlagship #realmeGT7Pro
जरूरी जानकारी के तौर पर आपको बता देते है कि आपको इस फोन के लिए 1000 रुपये देकर प्री-बुकिंग करनी होगी, हालांकि, इसके बाद आपको कुछ बेहतरीन बेनेफिट मिलने वाले हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं:
- अगर आप Realme GT 7 Pro को Pre-Book करते हैं तो आपको 3000 रुपये का बैंक ऑफर मिलने वाला है।
- इसके अलावा आपको 12 महीने की नो कोस्ट ईएमआई का भी लाभ कंपनी देने वाली है।
- इतना ही नहीं, Realme GT 7 Pro की Pre-booking पर आपको 1 साल के लिए स्क्रीन डैमेज इन्श्योरेन्स भी मिल रहा है।
- हालांकि, इसके अलावा आपको 1 साल की एक्स्टेंडेड वारंटी भी मिल रही है।
अगर आप इन सभी ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको फोन को प्री-बुक करना होगा। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप इस फोन को कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से भी प्री-बुक कर सकते हैं। हालांकि, यहाँ आपको फोन के लिए 2000 रुपये का भुगतान पहले ही करना होगा। इसके बाद साले वाले दिन बाकी भुगतान करके आप फोन को खरीद सकेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि फोन सेल के लिए 28 नवंबर को जा सकता है।
Say goodbye to battery anxiety!
— realme (@realmeIndia) November 16, 2024
120W SUPERVOOC charging + 5800mAh mega battery = All-day power that keeps up with your lifestyle. #realmeGT7Pro
Know more:https://t.co/4o7hvqbnKb https://t.co/5jeSo3hvgZ#DarkHorseofAI #GT7ProFirst8EliteFlagship
जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि आप इस फोन के साथ यानि Realme GT 7 Pro के साथ Realme Buds Air 6 को भी खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको केवल 2499 रुपये का भुगतान करना होगा। फोन की सेल Realme India eStore पर भी होने वाली है।
गौरतलब हो कि Realme GT 7 Pro को पहले ही चीन के बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे क्वलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Elite पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में एक Micro-Curved Display मिलती है। इसमें आपको कई AI Feature भी मिलने वाला है। इस फोन में इसके अलावा भी काफी कुछ देखने को मिलता है। हालांकि, अब देखना होगा कि आखिर इंडिया में इस फोन में आपको क्या क्या मिलता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: दोनों हैं धाकड़ लेकिन ये वाला बेस्ट, चेक करें कंपैरिजन
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile