Realme GT 7 Pro पर 7000 रुपये का ताबड़तोड़ डिस्काउंट, अब खरीद लें इतने कम दाम में
![Realme GT 7 Pro पर 7000 रुपये का ताबड़तोड़ डिस्काउंट, अब खरीद लें इतने कम दाम में Realme GT 7 Pro पर 7000 रुपये का ताबड़तोड़ डिस्काउंट, अब खरीद लें इतने कम दाम में](https://static.digit.in/Realme-GT-7-Pro-5G-get-huge-discount.png)
Realme GT 7 Pro पर इस समय ताबड़तोड़ डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Realme के इस फोन पर आपको Bank Offer के अलावा अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है।
आप फोन को EMI और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं।
अगर आप एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑफर इस समय इंटरनेट पर चल रहा है। Realme ने पिछले नवंबर में भारत में अपना Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है और इसमें 6.78-इंच की शानदार AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ, यह स्मार्टफोन 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इस समय आप इस फोन को ऑनलाइन बाजार में बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि यह किस प्राइस में आपको मिलेगा। इसके अलावा इसके फीचर और स्पेक्स को भी देखते हैं।
Realme GT 7 Pro की कीमत में भारी गिरावट
हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती हुई है। इसे भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इस पर जबरदस्त छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10R Launch: प्राइस के साथ साथ देखें फीचर और अन्य लीक
Realme GT 7 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। पहले 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 65,999 रुपये थी। अब इनकी कीमतें घटाकर क्रमशः 54,998 रुपये और 59,998 रुपये क्रमश: रह गई है।
इसके अलावा, यदि आप Canara Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं, तो आपको 2,250 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस ऑफर के साथ, इसकी शुरुआती प्रभावी कीमत सिर्फ 52,748 रुपये हो जाती है। इसका मतलब है कि आप फोन को लगभग लगभग 7000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद दसकते हैं।
Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वाटर संपर्क में भी सुरक्षित रहता है। खास बात यह है कि यह भारत में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन था। इस दमदार चिपसेट के साथ, इसमें 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो GT 7 Pro में रियर साइड पर शानदार ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 50MP का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 के साथ लॉन्च हुआ है, जो यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile