Realme GT 7 Pro Price Cut
अगर आप एक गेमिंग फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए एकदम सही है। आप Realme GT 7 Pro को इस समाए सस्ते में खरीद सकते हैं। यह इंडिया का पहला ऐसा फोन है जो Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इस फोन में आपको एक AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ 16GB की रैम और 512GB स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और अन्य बहुत कुछ मिलता है। फोन को वैसे तो 59,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस समय Holi Discount के तौर पर आपको इस फोन पर धमाका ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन को आप इस समय Amazon India से सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि फोन आपको किस प्राइस में मिल रहा है।
Realme GT 7 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 59,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था, हालांकि, इस समय आपको इस फोन पर 21 फीसदी का डिस्काउंट Amazon India पर मिल रहा है। इसके बाद फोन की कीमत घटकर 54,998 रुपये बचती है। हालांकि, इस फोन पर आपको 2000 रुपये का अलग से भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत घटकर 52,998 रुपये मात्र रह जाती है।
इसके अलावा अगर आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1500 रुपये का अलग से ऑफ दिया जाने वाला है, इसके लिए आपको चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद फोन के कीमत घटकर केवल और केवल 51,498 रुपये के आसपास बचती है।
इसके साथ साथ अगर आप एक्सचेंज का भी इस्टेमाल करते हैं तो आपको Amazon India से Realme के इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलने वाला है। अगर आपके पास एक अच्छी कंडीशन वाला पुराना फोन है तो आप उसे एक्सचेंज में देकर नए फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। असल में आपको Amazon India पर 30,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है। अगर आपको फुल वैल्यू मिल जाती है तो आप फोन को 20 हजार के आसपास खरीद सकते हैं, लेकिन मानकर चलिए कि आपको 10-15 हजार का डिस्काउंट मिल जाता है तो भी आप फोन को 35 हजार के अंदर खरीद सकते हैं।
अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसे खरीदने से पहले इस फोन के टॉप 3 फीचर देख लेने चाहिए। आइए जानते हैं कि इस फोन में आपको कौन से फीचर मिलते हैं।
Realme के इस फोन में आपको सबसे पहले तो दुनिया का अब तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर यानि Snapdragon 8 Elite मिल रहा है। इसके अलावा फोन IP69 से लैस है, इसका मतलब है कि यह वाटरप्रूफ है। इस फोन की यही सबसे बड़ी खासियत भी है। इसके साथ साथ इसका डिजाइन भी अच्छा है। फोन में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह एक FHD+ रेजोल्यूशन से लैस डिस्प्ले है। फोन में आपको 16GB तक की रैम मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का Sony IMX906 सेन्सर मिलता है। इसके साथ साथ फोन 50MP का टेलीफोटो लेंस और और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा से लैस है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में आपको एक 5800mAh ई बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Series की लॉन्च टाइमलाइन, स्पेक्स और फीचर की डिटेल्स ऑनलाइन लीक, पहले ही देख लें सबकुछ