Realme GT 6T VS OnePlus 11R 5G: किस फोन को चुनेंगे आप

Realme GT 6T VS OnePlus 11R 5G: किस फोन को चुनेंगे आप

इस समय बाजार को देखें तो दो फोन्स मिड-रेंज में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये दो फोन्स Realme GT 6T और OnePlus 11R 5G हैं। OnePlus 11R 5G को वैसे तो पिछले साल लॉन्च किया गया था, इसके अलावा अगर Realme GT 6T की बात करें तो इस फोन अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं, क्योंकि इस प्राइस में दोनों में आपको दमदार स्पेक्स और फीचर मिलते हैं।

OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन इस समय Amazon.in पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ सेल किया जाने वाला फोन है। इसी कारण इस फोन को लोग खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं। आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करके आपको बताने वाले है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए देखते हैं OnePlus11R VS Realme GT 6T की तुलना।

Realme GT 6T VS OnePlus 11R 5G: डिस्प्ले की तुलना

अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन में एक AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसमें आपको गोरिला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा यह फोन 1450 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें PWM Dimming भी आपको मिलती है।

आइए अब Realme GT 6T की डिस्प्ले की बात करते हैं, इसमें 6.78-इंच 1.5K 1-120Hz 8T LTPO AMOLED स्क्रीन, प्रो-XDR डिस्प्ले, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 1600 निट्स की ग्लोबल मैक्सिमम ब्राइटनेस, 1.36 मिमी अल्ट्रा-नैरो साइड फ्रेम, 1.94 मिमी अल्ट्रा-नैरो चिन है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में आपको Curved Display मिलती है।

Realme GT 6T VS OnePlus 11R 5G: परफॉरमेंस की तुलना

Realme GT 6T स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि OnePlus 11R में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही प्रोसेसर के साथ आप बड़ी ही आसानी से मल्टी-टास्किंग के साथ साथ गेमिंग का आनंद भी ले सकते हैं। दोनों ही प्रोसेसर आपको बेहतरीन परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं।

Realme GT 6T VS OnePlus 11R 5G: कनेक्टिविटी और मेमोरी की तुलना

दोनों ही फोन्स में ग्राहकों के लिए UFS 3.1 स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। इसके अलावा अगर दोनों ही फोन्स की बैटरी की बात यहीं पर कर ली जाए तो कुछ समस्या की बात नहीं है। असल में OnePlus 11R स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मौजूद है। यहाँ आप देख ही सकते हैं कि Realme GT 6T में आपको एक बड़ी बैटरी मिल रही है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 11R स्मार्टफोन में बेहतरीन OxygenOS का सपोर्ट मिलता है। इसी कारण यह फोन पिछले से कुछ आगे निकल जाता है।

Realme GT 6T VS OnePlus 11R 5G: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो OnePlus 11R स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony IMX890 सेन्सर मिलता हा, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है, फोन में एक मैक्रो सेन्सर भी है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए फोन में आपको एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

वहीं दूसरी ओर Realme GT 6T की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony LYT-600 सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का सोनी IMX355 सेन्सर भी मिलता है। यहाँ आप देख सकते हैं कि दोनों ही सेन्सर में आपको सोनी सेन्सर मिल रहा है। इसी कारण दोनों ही फोन्स के कैमरा को अच्छा कहा जा सकता है।

विशेषता Realme GT 6T OnePlus 11R 5G
डिस्प्ले 6.78-इंच 1.5K 1-120Hz 8T LTPO AMOLED, Pro-XDR, 2160Hz PWM Dimming, 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1600 निट्स ग्लोबल मैक्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1450 निट्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 5, PWM Dimming
प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 Snapdragon 8 Gen 1
बैटरी 5500mAh 5000mAh
कैमरा 50MP Sony LYT-600, 8MP Sony IMX355, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 50MP Sony IMX890, 8MP अल्ट्रावाइड, मैक्रो सेन्सर, 16MP फ्रंट कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
सॉफ्टवेयर Realme UI OxygenOS
मूल्य ₹25,999 (लगभग) ₹24,999 (लगभग)

कौन से फोन को खरीदना चाहिए?

कहीं न कहीं अपने स्पेक्स और फीचर्स के चलते Realme GT 6T स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G को कड़ी टक्कर दे देता है। हालांकि, ऐसा भी कहना गलत नहीं होगा कि OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन एक बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि Realme GT 6T के मुकाबले यह फोन इस समय आपको बेहद ही सस्ता मिल रहा है। दोनों ही फोन्स को आप Amazon.in से खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo