Realme GT 6T में होने वाली है दुनिया की सबसे ब्राइट डिस्प्ले; चेक करें डिटेल्स
Realme GT 6T स्मार्टफोन को भारत में 22 मई को लॉन्च किया जाने वाला है।
कंपनी के अनुसार Realme के इस फोन में दुनिया की पहली सबसे ब्राइट फ्लैग्शिप डिस्प्ले होने वाली है।
इसके अलावा इस फोन को कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर पर पेश किया जाने वाला है।
Realme ने हाल ही में अपनी GT Series में भारत में एक नए फोन के लॉन्च की घोषणा की थी, इस फोन को Realme GT 6T के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। Realme GT 6T स्मार्टफोन को भारत में 22 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, लॉन्च से पहले इस फोन को लेकर एक टीजर सामने आ रहा है, इस टीजर के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि Realme GT 6T स्मार्टफोन को दुनिया की अभी तक की सबसे ब्राइट फ्लैग्शिप डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाने वाला है। आइए इस फोन की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
Realme ने यह घोषणा की है कि आगामी GT-Series Smartphone को Worlds Brightest Flagship Display के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आने वाला है। इसका मतलब है कि आप सूरज की तेज और डायरेक्ट रोशनी में भी फोन को ठीक प्रकार से चलाने वाले हैं। स्क्रीन सूरज की तेज रोशन में आने के बाद भी ब्लैक नहीं होने वाली है। इसे ऐसे भी कह सकते है कि फोन अभी तक की सबसे ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले पर पेश किया जाने वाला है।
Difficult to read messages when you are out in the sun☀?
— realme (@realmeIndia) May 16, 2024
Then, it's time to switch to #realmeGT6T! With 6000nits world's brightest flagship display, it's surely a #TopPerformer
Launching on 22nd May, 12 Noon on @amazonIN
Know more: https://t.co/L13iNQQDjF pic.twitter.com/L5qo6jr3zd
Realme GT 6T स्मार्टफोन की डिटेल्स
Realme GT 6T स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको एक प्रीमियम नैनो मिरर डिजाइन मिलने वाला है। इसके अलावा फोन को ग्रे कलर में पेश किया जाने वाला है।
आगामी Realme GT 6T स्मार्टफोन में भारत का लारजेस्ट कूलिंग सिस्टम भी मिलने वाला है। इससे फोन में आपका गेमिंग अनुभव बेहतर होने वाला है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, इसे 120W की चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है। बता देते है कि फोन को केवल 10 मिनट के अंदर ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है।
Realme GT 6T स्मार्टफोन का दाम/भाव क्या होने वाला है
हालांकि, इसके पहले कि हम आपको फोन के प्राइस, कीमत, दाम, भाव के बारे में बताना शुरू करें, आपको इसके पहले ही बता देते है कि, फोन में एक 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP+8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
यहाँ आपको बताते चलें कि Realme GT 6T स्मार्टफोन को लगभग 31,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस फोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक फोन के अन्य स्पेक्स को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसी कारण अभी इस फोन के लॉन्च तक हमें आधिकारिक जानकारी का ही इंतज़ार करना चाहिए।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile