Realme का 1TB स्टॉरिज वाले शक्तिशाली 5G स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स हैरानी में डालने वाले
Realme GT 5 Pro का ब्लैक कलर (स्टैरी नाइट) वेरिएन्ट 16GB+ 1TB मेमोरी कन्फ़िगरेशन में लॉन्च हुआ है।
शुरुआत में केवल ऑरेंज (रेड रॉक) और क्रीम (ब्राइट मून) कलर ऑप्शन्स के लिए 1TB वर्जन पेश किया गया था।
यह फोन एक 5400mAh बैटरी पर चलता है जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme GT 5 Pro ब्रांड का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और दिसंबर के बीच से इसकी सेल शुरू हो गई थी।
इस डिवाइस के सेल में जाने से पहले कंपनी ने 200 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि का जश्न मनाते हुए एक लिमिटेड एडिशन की भी घोषणा की थी। अब, कई दिनों बाद कम्पनी ने ग्राहकों की रिक्वेस्ट पर GT 5 Pro के एक नए स्टोरेज ऑप्शन की घोषणा की है।
Realme GT 5 Pro को मिला नया 1TB वेरिएन्ट
रियलमी के वाइस प्रेजिडेंट Xi Qi Chase ने खुलासा किया कि GT 5 Pro का ब्लैक कलर (स्टैरी नाइट) वेरिएन्ट 16GB+ 1TB मेमोरी कन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। इस वेरिएन्ट की पहली सेल 29 दिसंबर यानि आज सुबह 10 बजे (GMT+8) से शुरू हो गई है।
असल में शुरुआत में केवल ऑरेंज (रेड रॉक) और क्रीम (ब्राइट मून) कलर ऑप्शन्स के लिए 1TB वर्जन पेश किया गया था। इन कलर ऑप्शन्स में लेदर बैक है जबकि ब्लैक वर्जन में ग्लास पैनल मिलता है।
एग्ज़िक्यूटिव ने अपने Weibo पोस्ट में कीमत का जिक्र नहीं किया है। इसलिए हैंडसेट का ब्लैक 1TB वेरिएन्ट की कीमत संभावित तौर पर बाकी दो रंगों के बराबर ¥4,299 होगी।
यह भी पढ़ें: Airtel पर भारी पड़ा Jio, कम पैसों में दे रहा ज्यादा डेटा, SMS-कॉलिंग भी फ्री
GT 5 Pro Specifications
रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.78-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह 10-बिट पैनल 2780 x 1264 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट (LTPO) और 4500 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस है और Realme UI 5.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। वहीं फ्रन्ट पर 32MP सेल्फी शूटर दिया है। इसके अलावा यह फोन एक 5400mAh बैटरी पर चलता है जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile