Realme GT 5: केवल 2 घंटों में बिके पूरे 30,000 यूनिट, ऐसा क्या है Realme के इस तगड़े स्मार्टफोन में, देखें
Realme ने हाल ही में अपने GT 5 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है।
केवल 2 घंटे की खास अर्ली बर्ड विंडो में Realme GT 5 के 30,000 यूनिट सेल हो गए।
Realme GT 5 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी और चार्जिंग है।
Realme ने हाल ही में अपने GT 5 (Realme GT 5 China Launch) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जिसके साथ पहली बार कंपनी ने अपने इस लाइनअप में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 को पेश किया है। अब इस फोन को लेकर काफी दमदार खबर सामने आई है कि केवल 2 घंटे की खास अर्ली बर्ड विंडो में Realme GT 5 (Realme GT 5 Sold Out in minuts) के 30,000 यूनिट सेल हो गए। यह लिमिटेड सेल चीन में अर्ली अडॉप्टर्स के लिए 4 PM (लोकल टाइम) शुरू हुई थी। यहाँ तक कि यह 6:30 PM की प्री-सेल से भी पहले शुरू हुई थी।
यह भी पढ़ें: Disney+ Hostar अब फ्री में दिखाएगा Asia Cup और Cricket World Cup 2023, JioCinema से होगी कड़ी टक्कर
Realme GT 5 Price and Variant
कान्फ़िगरेशंस के बारे में बात करें तो Realme GT 5 में ग्राहकों की अलग-अलग रेंज देखते हुए अलग-अलग ऑप्शंस ऑफर किए गए हैं। इसका 150W फास्ट चार्जिंग वाला मॉडल दो कन्फ़िगरेशंस में आता है जिनमें से 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 2,999 yuan (लगभग 35,000 रुपए) रखी गई है, जबकि 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 yuan (लगभग 37,400 रुपए) में सेल किया जा रहा है।
HOT TAKE: realme and Snapdragon goes better together than peanut butter and jelly.
And when you throw in 24GB RAM, 1TB Storage, and 144Hz speed…This is becoming an OP sandwich. Are we making you hungry? #realmeGT5 pic.twitter.com/r7ocabQMhl
— realme Global (@realmeglobal) August 28, 2023
हालांकि, जो यूजर्स इससे भी बेहतर मेमोरी वाला दमदार मॉडल चाहते हैं वे 240W फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट को चुन सकते हैं क्योंकि इसमें 24GB रैम + 1TB स्टोरेज मिल रही है जिसकी कीमत 3,799 yuan (लगभग 43,500 रुपए) है।
Realme GT 5 Specifications
Realme GT 5 (Top 5 Features) एक 6.74-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जिसे 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE Release Date: साल के आखिर में धूम मचाएगा samsung का ये फोन
Realme GT 5 (Battery and Camera) की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी और चार्जिंग है। यह फोन 5240mAh बैटरी से लैस है जो 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओर इसका 4600mAh बैटरी वाला मॉडल 240W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो केवल 9 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile