7 अप्रैल को realme उतारेगा अपना 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला धाकड़ फोन, ट्वीट से मिली जानकारी
7 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है realme GT 2 Pro
realme GT 2 Pro में मिलेगा 50MP कैमरा
12GB रैम के साथ आएगा realme GT 2 Pro
रियलमी जीटी 2 सीरीज़ (realme GT 2 Series) को ग्लोबल बाज़ार में लॉन्च किया जा चुका है। सीरीज़ में realme GT 2 और realme GT 2 Pro फोंस शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही रियलमी जीटी 2 प्रो (realme GT 2 Pro) मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब इस फोन की आधिकारिक लॉन्च की तारीख सामने आ गई है। कंपनी ने ट्विटर पर टीज़र पोस्टर साझा करते हुए रियलमी जीटी 2 प्रो (realme GT 2 Pro) के भारतीय लॉन्च का खुलासा किया था। बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए बढ़ा खतरा, सरकार ने किया सावधान
रियलमी जीटी 2 प्रो के लॉन्च की तारीख (realme GT 2 Pro India launch)
रियलमी इंडिया (realme India) ने ट्वीट कर के जानकारी दी थी की realme GT 2 Pro को 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कुछ समय बाद ही इस ट्वीट को कंपनी द्वारा हटा दिया गया। ट्वीट डिलीट करने से पहले सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया था।
अब कंपनी अपने ट्विटर हैंडल से realme GT 2 सीरीज़ को टीज़ कर रही है। ट्विटर हैंडल पर रियलमी जीटी 2 सीरीज के विडियो और तसवीरों को साझा किया है। विडियो में फोन के डिज़ाइन की झलक दिखी है। इसके अलावा, एक ट्वीट में रियलमी जीटी 2 प्रो (realme GT 2 Pro) की पैकेजिंग को टीज़ किया गया है।
Leaping towards creating a sustainable future, with the #realmeGT2Series.
A paper-tech design that is beautiful, sleek, and a milestone for the world of innovation!#GreaterThanYouSee
Reply with a if you’re excited to see this! pic.twitter.com/M9eTlognZz
— realme (@realmeIndia) March 22, 2022
realme GT 2 Pro के स्पेक्स (realme GT 2 Pro Specs)
ग्लोबल लॉन्च हुए वेरिएंट की बात करें तो रियलमी जीटी 2 प्रो (realme GT 2 Pro) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 सेन्सर, 50MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और तीसरा 40x मैक्रो लेंस मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Rs 15 हज़ार के बजट में 33W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाला Oppo K10 भारत में लॉन्च
फोन में 6.7 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।