7 अप्रैल को लॉन्च होगा realme का नया स्मार्टफोन realme GT 2 Pro

7 अप्रैल को लॉन्च होगा realme का नया स्मार्टफोन realme GT 2 Pro
HIGHLIGHTS

realme GT 2 Pro को इस दिन भारत में किया जाएगा लॉन्च

7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा realme GT 2 Pro

बायोपॉलिमर से बना है realme GT 2 Pro का रियर पैनल

स्मार्टफोन निर्माता रियलमी (realme) अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन (flagship smartphone) रियलमी जीटी 2 प्रो (realme GT 2 Pro) भारत में लॉन्च (launch) करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को 7 अप्रैल को भारतीय बाज़ार (Indian Market) में लॉन्च किया जाना है। realme GT 2 Pro की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन के रियर पैनल को बायोपॉलिमर से बनाया गया है। बायोपॉलिमर से बनने की बदौलत इससे होने वाले कार्बन उत्सर्जन में 35.5 प्रतिशत की कमी आई है।

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाले हैं ये पांच स्मार्टफोंस: Poco, OnePlus, realme के फोंस हैं शामिल

भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च होगा realme GT 2 Pro

रियलमी इंडिया (realme India) ने ट्वीट कर के जानकारी दी थी की realme GT 2 Pro को 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

realme GT 2 Pro

अब कंपनी अपने ट्विटर हैंडल से realme GT 2 सीरीज़ को टीज़ कर रही है। ट्विटर हैंडल पर रियलमी जीटी 2 सीरीज के विडियो और तस्वीरों को साझा किया है। विडियो में फोन के डिज़ाइन की झलक दिखी है। इसके अलावा, एक ट्वीट में रियलमी जीटी 2 प्रो (realme GT 2 Pro) की पैकेजिंग को टीज़ किया गया है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M33 5G की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस दिन लॉन्च करेगा सैमसंग अपना नया 5G फोन

realme GT 2 Pro के स्पेक्स (realme GT 2 Pro Specs)

ग्लोबल लॉन्च हुए वेरिएंट की बात करें तो रियलमी जीटी 2 प्रो (realme GT 2 Pro) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 सेन्सर, 50MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और तीसरा 40x मैक्रो लेंस मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: RRR की कमाई में वीकेंड पर आया उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन

फोन में 6.7 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन  दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo