Realme ने अपना बजट फोन चुपके से लॉन्च कर दिया है. Realme C75 को कंपनी ने कम दाम में कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस फोन में MediaTek Helio G92 Max चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा फोन में Dynamic RAM का भी ऑप्शन दिया गया है. इससे फोन के रैम को एक्सपेंड किया जा सकता है.
Realme C75 में 6.72-इंच की FHD+ 90Hz स्क्रीन दी गई है. इस फोन को फिलहाल वियतनाम में उतारा गया है. लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी पेश कर सकती है. वियतनाम के मार्केट में पहली बार इस फोन में 360° Comprehensive Shockproof बॉडी के लिए ArmorShell सुरक्षा और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन दिया गया है.
Realme C75 में 6.72-इंच (2400 x 1080 पिक्सल) FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है. यह स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. इसमें 690 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Octa Core MediaTek Helio G92 Max 12nm प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU का सपोर्ट है.
फोन में 8GB RAM का ऑप्शन दिया गया है. हालांकि, इंटरनल मेमोरी का इस्तेमाल करके इसको बढ़ाया जा सकता है. फोन में 512GB तक इंटरनल मेमोरी दी गई है. हालांकि, इसको माइक्रो-एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!
डुअल सिम के साथ आने वाला यह फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें Realme C75 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक सेकेंडरी सेंसर दिया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग दी गई है. Realme C75 में 6000mAh की बड़ी बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है इसे 90 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है.
Realme C75 लाइटनिंग गोल्ड और ब्लैक कलर में आता है. इस फोन की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 5,690,000 वियतनामी डोंग (लगभग $223 / ₹18,900) से शुरू होती है. इसके लिए वहां प्री-रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है. फोन 1 दिसंबर से वियतनाम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारतीय मार्केट की उपलब्धता पर कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने किया खुलासा, बताया बेटे के नाम ‘X Æ A-Xii’ में 12 का मतलब, जानकर चौंक जाएंगे आप