25 मार्च को नए फोन्स लॉन्च करेगी Realme, देखें क्या हो सकता है प्राइस और स्पेक्स

25 मार्च को नए फोन्स लॉन्च करेगी Realme, देखें क्या हो सकता है प्राइस और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Realme C75 5G और Realme C71 को इंडिया में 25 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है।

दोनों Realme फोन्स की लॉन्च डेट अब ऑनलाइन लीक हो गई है।

आइए जानते है कि Realme के इन दोनों ही फोन्स में कैसे स्पेक्स हो सकते हैं।

Realme की ओर से C Series में नए फोन्स लॉन्च कर सकती है। ये फोन्स C Series में आने वाले हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि ये फोन्स किफायती दाम में आ सकते हैं। इंटरनेट पर इस समय चल रही एक रिपोर्ट के अनुसार Realme के इन फोन्स की लॉन्च डेट सामने आई है। अब सभी जानते है कि Realme अपने आगामी Realme C75 5G को दिन लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा अपने इस फोन के साथ कंपनी एक अन्य फोन के तौर पर Realme C71 को लॉन्च कर सकती है।

Realme C75 5G और Realme C71 की लॉन्च डेट

इंटरनेट पर चल रही इस रिपोर्ट की मानें तो Realme C75 5G और Realme C71 स्मार्टफोन को इंडिया में 25 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही फोन्स को C Series में लॉन्च किया जाने वाला है। जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी ने आज यानि 19 मार्च को इंडिया में अपने Realme P3 और Realme P3 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नया नवेला Realme P3 Ultra हुआ भारत में लॉन्च, ये 7 भौकाल फीचर्स बना देंगे दीवाना

Realme C75 को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Realme के इस फोन का Model Number RMX3943 है। इस फोन को कंपनी Midnight Lily, Purple Blossom aru Lily White कलर में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा फोन के 4GB रैम और 128GB और 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च कर सकता है।

आगामी Realme C75 5G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में एक Geekbench AI लिस्टिंग में देखा गया था, इस लिस्टिंग से ही जानकारी मिलती है कि इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके साथ साथ इस फोन में आपको एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट भी मिल सकता है।

इस फोन को कुछ समय पहले ही मॉडल नंबर RMX3943 के तौर पर Camera FV 5 डेटाबेस पर भी देखा गया था। इस डेटाबेस से जानकारी मिलती है कि इस फोन में एक मेन कैमरा 28.4mm लेंस मिलने वाला है। हालांकि, इस लिस्टिंग से फोन के अन्य डिटेल्स की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको जानकारी के लिए यह भी सामने आ रहा है कि Realme C71 स्मार्टफोन को एक किफायती 4G फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का प्राइस 8000 रुपये के अंदर हो सकता है। इस फोन का प्राइस Realme C61 के जैसा ही हो सकता है? अभी के लिए इससे ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे आप भी भर पाएंगे उड़ान! Sky Force OTT Release Date आई सामने, कहाँ और कब से देखें Akshay Kumar की फिल्म ऑनलाइन

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo