Realme C67 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। C-सीरीज के इस नए फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ ढेरों आकर्षक फीचर्स मौजूद हैं। यह स्मार्टफोन सेगमेंट के पॉवरफुल चिपसेट के साथ आता है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और AI से चलने वाला कैमरा जैसे उपयोगी फीचर्स शामिल हैं। आइए इस नए स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ जानते हैं।
यह भी पढ़ें: QR Code Scam: स्कैन करते हैं QR कोड? एक झटके में खाली हो सकता है अकाउंट, जानें पूरा मामला
नए C67 5G के बेस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं इसका टॉप-एंड वेरिएन्ट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपए में आता है। यह स्मार्टफोन 16 दिसंबर से पहली सेल में उपलब्ध होगा और इसे फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल चैनल पार्टनर्स पर सेल किया जाएगा। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहक 2000 रुपए का लॉन्च डिस्काउंट मिलेगा।
रियलमी का यह फोन 6.72-इंच FHD+ IPS LCD स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से पॉवर लेता है जिसे Mali G57 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: iQOO 12 Sale: कुछ ही देर में शुरू होगी 16GB रैम वाले प्रीमियम फोन की सेल, पहली सेल में बंपर डिस्काउंट
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI 4.0 कस्टम स्किन पर चलता है और कम्पनी ने इसे दो साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड देने का वादा किया है। Realme C67 एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।
कनेक्टिविटी के मामले में इस डिवाइस में 5G, 4G LTE, WiFi, Bluetooth 5.2 और USB Type-C port मिलता है। साथ ही इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 रेटिंग भी दी गई है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी शूटर और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 8MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर किया जा रहा है।