Realme C65 को भारत में 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस बजट फोन में 5G का सपोर्ट है। यह फोन 120Hz डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बेहतरीन चिपसेट के साथ आता है। लोग बैंक ऑफर्स के साथ हैंडसेट को और भी कम कीमत पर खरीद पाएंगे। यहाँ हम आपको Realme C65 5G के प्राइस के साथ ही यह भी बताने वाले हैं कि आखिर फोन आपके लिए इस बजट में अच्छा है या नहीं। आप यहाँ 5 बिन्दुयों में समझ सकते हैं कि फोन आखिर कैसा है।
भारत में Realme C65 5G की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 10,499 रुपये से शुरू होती है। हालांकि फोन को अन्य दो मॉडल में भी खरीदा जा सकता है, आप फोन के 4GB + 128GB वैरिएंट को 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं, हालांकि फोन का 6GB + 128GB मॉडल आपको 12,499 रुपये की कीमत में मिलने वाला है।
Realme C65 5G स्मार्टफोन को अलग अलग दो कलर में खरीदा जा सकता है। आप हैंडसेट को फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Moto Edge 50 Fusion भारत में जल्द होगा लॉन्च, इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स को देगा कांटे की टक्कर
Realme C65 5G Mobile Phone की पहली सेल इसके लॉन्च के साथ ही शुरू हो चुकी है, आप इसे Realme की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन स्टोर्स के माध्यम से शाम 4 बजे से 12 बजे के बीच खरीद सकते हैं। यानि आपको 26 अप्रैल को ही इस फोन को खरीदने का भी मौका मिल रहा है।
इच्छुक खरीदार एचडीएफसी, एक्सिस, एसबीआई और अन्य कार्ड का उपयोग करके 1,000 रुपये तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसका मीलब है कि आपको Realme C65 5G फोन बेहद ही सस्ते में मिलने वाला है।
नया लॉन्च किया गया Realme C65 5G 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 89.97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इतना ही नहीं, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट भी मिलता है। इसमें 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो Mobile Phone के बैक पर f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी फोन में है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का शूटर मिलेगा। हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर चलता है। कंपनी वादा कर रही है कि डिवाइस को 2 साल का ओएस अपडेट और 3 साल का एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच मिलेगा।
फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी रिटेल बॉक्स में एक चार्जर भी बंडल कर रही है। Realme का नया बजट फोन भी IP54 रेटिंग वाला है।
यह भी पढ़ें: 15 हजार में लॉन्च हुआ Realme NARZO 70 5G, 16GB RAM वाले iQOO Z9 5G को दे रहा आमने-सामने की टक्कर
अगर आप एक 5G फोन लेना चाहते हैं तो आपका बजट 10000 रुपये के आसपास है तो आप इस फोन को अभी इसी समय खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप एक अन्य ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो आप Redmi 13C, Samsung Galaxy M15 5G या फिर POCO M6 Pro को भी खरीद सकते हैं, यह फोन भी इसी कीमत के आसपास आपको मिल जाने वाले हैं। हालांकि अगर आप Realme के फोन्स को इस्तेमाल करते आए हैं और आगे भी इनका ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Realme C65 5G को खरीद सकते हैं।