Realme C63 5G मात्र 9,999 रुपए में भारत में हुआ लॉन्च, जानिए स्पेक्स और फीचर्स
Realme ने भारतीय बाजार में अपने बजट-फ्रेंडली Realme C63 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस: फॉरेस्ट ग्रीन और स्टैरी गोल्ड में आता है।
Realme C63 की कीमत भारत में बेस 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपए रखी गई है।
Realme ने भारतीय बाजार में अपने बजट-फ्रेंडली Realme C63 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस: फॉरेस्ट ग्रीन और स्टैरी गोल्ड में आता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसे तीन मेमोरी कन्फ़िगरेशंस में पेश किया गया है। आइए देखते हैं कि यह डिवाइस किस कीमत पर लॉन्च हुआ है और इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स कैसे हैं।
Realme C63 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme C63 की कीमत भारत में बेस 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपए रखी गई है। इसी बीच, इसका 6GB + 128GB मॉडल 11,999 रुपए में आता है और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक इसे रियलमी इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं।
Ride the Wave of Speed: #realmeC63with5G is here!
— realme (@realmeIndia) August 12, 2024
Feel the power of the MediaTek D6300 and indulge in ultra-smooth visuals on the 120Hz Eye Comfort Display.
All this starting at just ₹9,999. Ready to power up?
Know more: https://t.co/dPJKaayCxL pic.twitter.com/CUEjxzkIWc
इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके 1000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इसके बाद हैंडसेट की शुरुआती कीमत घटकर केवल 9,999 रुपए रह जाएगी।
Realme C63 5G के स्पेक्स और फीचर्स
इस स्मार्टफोन को 6.67-इंच HD (720 x 1604 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस, 89.97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आती है।
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट पर चलता है और यह एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 10W क्विक चार्ज और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। उम्मीद है कि यह बैटरी एक सिंगल चार्ज पर 29 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 40.1 घंटों तक का टॉक टाइम ऑफर करेगी।
सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है और यह रियलमी मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर को भी सपोर्ट करता है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने इस डिवाइस को तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने का वादा किया है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ गैलेक्सीकोर GC32E1 सेंसर के साथ एक 32-मेगापिक्सल का AI सपोर्ट वाला मेन कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए हैंडसेट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
नए Realme C63 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल है। इसे धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग मिली हुई है। इसके वर्चुअल रैम फीचर की मदद से यूजर्स ऑनबोर्ड रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile