Realme ने भारत में अपना Realme C33 128GB स्टॉरिज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब ब्रांड ने आगामी Realme C55 के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है।
Realme C55 को इंडोनेशिया में लॉन्च होने के बाद अब 21 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च के लिए माइक्रो-साइट रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गई है। Realme के वाइस प्रेसिडेंट Madhav Sheth ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि Realme C55 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के लॉन्च टीज़र से पुष्टि हुई है कि डिवाइस का भारतीय वर्जन 64MP कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Realme C55 के मुख्य स्पेक्स पर नजर डालें…
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
Realme C55 में 6.52 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसे फुल HD+, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 680 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले में पंच-होल नौच मिलने वाला है।
https://twitter.com/MadhavSheth1/status/1635506320093880321?ref_src=twsrc%5Etfw
स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे Mali G52 ग्राफिक का साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज ऑफर करता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
कैमरा की बात करें तो Realme C55 में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर और एक LED फ़्लैश मिलती है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग और डेटा ट्रान्स्फर के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
डिवाइस में साइड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर और डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिलता है। Realme C55 Sunshower और Rainy Night रंगों में उपलब्ध होगा और इसका वज़न 189.5 ग्राम और मोटाई 7.89mm है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलेगा।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च