Realme इस साल अपने कई स्मार्टफोंस पेश कर चुका है और अब अपनी नई C सीरीज के अंदर आने वाले C53 को टीज़ कर रहा है। Realme C53 को कई सर्टिफिकेशंस पर देखा गया है। अब टिप्स्टर Mukul Sharma ने ट्वीट किया है कि RMX3760 मॉडल नंबर के साथ आने वाले फोन को थाईलैंड के NBTC का अप्रूवल मिल गया है और इसे FCC, EEC TKDN आदि सर्टिफिकेशंस प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा जा चुका है।
Realme C53 स्पेसिफिकेशंस
Realme C53 एक 4G फोन होगा और FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। बैटरी को 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
Realme C55 को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 10,999 रुपये होगी। जहां तक उम्मीद है कि रियलमी के नए फोन की कीमत भी इसी तरह होगी।
जहां तक Realme C53 के स्पेक्स की बात है वो फोन के ऐलान के दौरान ही सामने आएंगे। रियलमी का यह फोन 4G फोन होगा। फोन को अपग्रेड भी किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन को चीन के बाद भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
Realme C55 स्पेक्स
Realme C55 में 6.72 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसे 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। Realme C55 में Helio G88 चिपसेट मिलता है और यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित UI 4.0 पर काम करता है।
इसके अलावा, Realme C55 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का सेकंडरी कैमरा है।