Realme C53 का New स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च, आज शुरू हुई First Sale, मिलेगा इतना Discount | Tech News

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

इस साल जुलाई में Realme ने अपना C53 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था।

कंपनी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन का एक और वेरिएंट लेकर आई है।

Realme C53 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शंस पहले से उपलब्ध हैं।

Realme ने इस साल जुलाई में अपना C53 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 4GB + 128GB और 6GB + 64GB के दो मेमोरी कन्फ़िगरेशंस में आया था। अब, कंपनी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन का एक और वेरिएंट लेकर आई है।

Realme C53 का 6GB + 128GB वेरिएंट भारत में 11,999 रुपए में आया है। आज दोपहर 12 बजे से यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। नए वेरिएंट के लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ICICI, HDFC और SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स से खरीदारी करने पर 1000 रुपए तक का डिस्काउंट पेश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Jio AirFiber VS Airtel Xstream Fiber: प्लान्स, स्पीड और प्राइस के बीच देखें सबसे बड़े अंतर, देखें

अगर आप इससे अलग स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस चाहते हैं तो बता दें कि Realme C53 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं जिनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपए और 10,999 रुपए है।

Realme C53 Specifications

Realme C53 स्मार्टफोन में 6.74-इंच LCD डिस्प्ले मिलती है जो 1600 x 720 HD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz स्मूद रिफ्रेश रेट 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 560 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन में मोनोक्रोम सेंसर के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो क्वालिटी फोटोग्राफी को सुनिश्चित करता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर 8MP सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।

परफॉरमेंस के लिए Realme C53 यूनिसोक T612 चिपसेट से लैस है जिसे एफ़िशिएन्ट मल्टीटास्किंग के लिए LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा यह eMMC 5.1 तकनीक के साथ अच्छी खासी स्टोरेज भी ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio का Jio AirFiber लॉन्च, घर ले जाएँ 1Gbps की स्पीड: देखें और Pricing Details और Feature | High Tech

स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट, 4G, ड्यूल बैंड वाईफ़ाई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी से पॉवर लेता है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉइड 13 के साथ Realme UI T Edition पर काम करता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :