यह तो हम सभी जानते हैं कि रियलमी भारत में अपने स्मार्टफोंस के लिए काफी मशहूर है। हाल ही में कंपनी ने ब्लॉकबस्टर मिड-रेंज फोंस लॉन्च किए थे जिनमें से एक Realme C55 भी था जिसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। अब C सीरीज का एक नया फोन Realme C53 चर्चा में है।
Realme C53 को लेकर संकेत तब मिले जब इसे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में देखा गया। अब, टिप्सटर Mukul Sharma ने ट्वीट किया है कि इस फोन ने RMX3760 मॉडल नंबर के साथ थाईलैंड का NBTC अप्रूवल पास कर लिया है और इसे FCC, यूरोप के EEC और इंडोनेशिया के TKDN जैसे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा जा चुका है।
NBTC ने हाई क्वालिटी, प्रभावी, समय पर, भरोसेमंद और निष्पक्ष सेवाओं के आधार पर Realme C53 को हेड-अप दिया है। साथ ही यह सर्टिफिकेशन रेडियो फ्रीक्वेंसी, टेलिकॉम में इक्विपमेंट और रेडियो कॉम्युनिकेशंस सेवाओं के उपयोग को भी परमिट देता है।
Realme C53 एक 4G फोन होगा और FCC लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जैसा कि पहले ही बताया गया है, Realme C55 पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था और इसकी कीमत ₹10,999 रखी गई है। इसलिए उम्मीद है कि नए रियलमी फोन की कीमत भी लगभग समान रखी जाएगी।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स, उपलब्धता और सटीक कीमत इसकी आधिकारिक घोषणा के बाद ही सामने आएगी। यह रियलमी फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा, हालांकि रियलमी के कुछ शानदार 5G फोंस भी मौजूद हैं, उम्मीद है कि इस फोन को भी जल्द ही अपग्रेड मिल जाएगा। इसके अलावा Realme C53 चीन में लॉन्च होने के बाद ही भारत में आएगा।