Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Realme C51 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 10000 रुपए के अंदर की कीमत में आया है। इसी प्राइज़ रेंज में पिछले महीने रियलमी इस सीरीज का एक और फोन Realme C53 पेश किया था जो नए C51 को सीधी टक्कर देता है। इसलिए आज हमने इन दोनों स्मार्टफोन की आपस में तुलना की है ताकि यह पता चल सके कि दोनों में से बेहतर किसे माना जा सकता है।
Realme C51 में 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं दूसरी ओर Realme C53 स्मार्टफोन भी 6.74-इंच की 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है जो 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें: 24GB की धमाकेदार रैम वाला OnePlus स्मार्टफोन, देगा सभी latest smartphones को मात? Check करें Launch Timeline
Realme C51 ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। दूसरा फोन Realme C53 भी एक पॉवरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है और इसे ARM Mali-G57 GPU का साथ दिया गया है।
जहां तक कैमरा की बात है, Realme C51 में आपको 50MP मेन कैमरा मिल रहा है जो कई सारे फोटोग्राफी फीचर्स ऑफर करता है। वहीं Realme C53 के बैक पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम में 108MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा शामिल किया गया है। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Realme C51 में 5MP फ्रन्ट कैमरा है जबकि C53 मॉडल में 8MP AI कैमरा मिल रहा है।
बैटरी के मामले में दोनों फोन्स एक जैसे हैं क्योंकि दोनों में 5000mAh बैटरी लगाई गई है लेकिन C51 मॉडल 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि C53 स्मार्टफोन केवल 18W की स्पीड से चार्ज होता है।
अगर कैमरा को ध्यान में रखा जाए तो एक ही सेगमेंट में 108 MP सेंसर वाला Realme C53 बेहतर साबित होता है। वहीं अगर हम फास्ट चार्जिंग पर फोकस करें तो C53 की तुलना में Realme C51 काफी बेहतर चार्जिंग सपोर्ट दे रहा है।