Realme C51 vs Realme C53: दो Powerful Smartphones के बीच तगड़ा टकराव! कौन होगा Best?

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Realme C51 में 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

Realme C53 भी एक पॉवरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है और इसे ARM Mali-G57 GPU का साथ दिया गया है।

बैटरी के मामले में दोनों फोन्स एक जैसे हैं क्योंकि दोनों में 5000mAh बैटरी लगाई गई है।

Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Realme C51 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 10000 रुपए के अंदर की कीमत में आया है। इसी प्राइज़ रेंज में पिछले महीने रियलमी इस सीरीज का एक और फोन Realme C53 पेश किया था जो नए C51 को सीधी टक्कर देता है। इसलिए आज हमने इन दोनों स्मार्टफोन की आपस में तुलना की है ताकि यह पता चल सके कि दोनों में से बेहतर किसे माना जा सकता है।

Realme C51 vs Realme C53: Display

Realme C51 में 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं दूसरी ओर Realme C53 स्मार्टफोन भी 6.74-इंच की 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है जो 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें: 24GB की धमाकेदार रैम वाला OnePlus स्मार्टफोन, देगा सभी latest smartphones को मात? Check करें Launch Timeline

Realme C51 VS Realme C53 price in indiaRealme C51 VS Realme C53 price in india

Realme C51 vs Realme C53: Performance

Realme C51 ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। दूसरा फोन Realme C53 भी एक पॉवरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है और इसे ARM Mali-G57 GPU का साथ दिया गया है।

Realme C51 vs Realme C53: Camera

जहां तक कैमरा की बात है, Realme C51 में आपको 50MP मेन कैमरा मिल रहा है जो कई सारे फोटोग्राफी फीचर्स ऑफर करता है। वहीं Realme C53 के बैक पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम में 108MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा शामिल किया गया है। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Realme C51 में 5MP फ्रन्ट कैमरा है जबकि C53 मॉडल में 8MP AI कैमरा मिल रहा है।

Realme C51 vs Realme C53: Battery

बैटरी के मामले में दोनों फोन्स एक जैसे हैं क्योंकि दोनों में 5000mAh बैटरी लगाई गई है लेकिन C51 मॉडल 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि C53 स्मार्टफोन केवल 18W की स्पीड से चार्ज होता है।

यह भी पढ़ें:  Vi के Best Recharge Plans! इस OTT का Free में ऑफर करते हैं बेनेफिट साथ में मिलती है Unlimited calling और 2GB डेली डेटा

Realme C51 vs Realme C53: बेहतर कौन?

अगर कैमरा को ध्यान में रखा जाए तो एक ही सेगमेंट में 108 MP सेंसर वाला Realme C53 बेहतर साबित होता है। वहीं अगर हम फास्ट चार्जिंग पर फोकस करें तो C53 की तुलना में Realme C51 काफी बेहतर चार्जिंग सपोर्ट दे रहा है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :