हूबहू iPhone जैसे फीचर वाले Cheapest Realme C51 की सेल कुछ ही मिनटों में होगी शुरू, देखें Sale Price | Tech News

हूबहू iPhone जैसे फीचर वाले Cheapest Realme C51 की सेल कुछ ही मिनटों में होगी शुरू, देखें Sale Price | Tech News
HIGHLIGHTS

Realme C51 की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है।

यह हैंडसेट 90Hz डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, Unisoc चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

यह डिवाइस मिंट-ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।

Realme C51 आज भारत में पहली बार ओपन सेल में जा रहा है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में कंपनी के बजट पोर्टफोलियो में लेटेस्ट एंट्री के तौर पर भारत में पेश किया गया था। यह हैंडसेट 90Hz डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, Unisoc चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है और यह रियलमी के मिनी कैप्सूल फीचर के साथ भी आता है जो iPhone 14 Pro मॉडल्स के डायनेमिक आइलैंड से मिलता-जुलता है। 

यह भी पढ़ें: iQOO Z7 Pro 5G Vs Vivo V29e: दो Latest फोन्स की टक्कर में किसका पलड़ा भारी? High Tech

Realme C51: Sale Details, Price, Offers

Realme C51 की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4GB/64GB सिंगल कन्फ़िगरेशन के लिए 8,999 रुपए रखी गई है। यह डिवाइस मिंट-ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। 

Realme C51 को फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इस फोन को खरीदने के लिए HDFC, SBI, ICICI, Axis और Kotak Bank कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 500 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Realme C51 First Sale

Realme C51: Specifications 

Realme C51 स्मार्टफोन Unisoc T612 SoC से लैस है। इस चिप को 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 4GB तक बिना इस्तेमाल की गई स्टोरेज को वर्चुअल रैम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी मिल रही है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: Launching से पहले ही जान ले कैसा है Honor 90 5G Camera: Gadar उतारेगा ये फोन | Tech News

Realme C51 में 6.7-इंच HD+ IPS LCD पैनल दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI T Edition पर काम करता है। इसका मिनी कैप्सूल फीचर स्क्रीन के टॉप पर बैटरी स्टेटस, डेटा यूज़ेज और डेली स्टेप्स जैसी डिटेल्स को दिखा सकता है। 

Realme C51 First Sale

फोटोग्राफी के लिए Realme C51 के बैक पर 50MP ड्यूल AI कैमरा सेटअप मिल रहा है। वहीं सामने की तरफ, 8MP सेल्फ़ी कैमरा दिया है। इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और और हेडफोन जैक भी शामिल है। इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G LTE, Bluetooth, Wi-Fi, USB Type-C port, GPS आदि मिल रहे हैं। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo