रियलमी ने हाल ही में Realme 11 5G और Realme 11x स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। अब यह कंपनी अपने नए C-सीरीज के स्मार्टफोन को देश में लॉन्च करने के लिए तैयार है। चीनी स्मार्टफोन मेकर ने Realme C51 के भारतीय लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है।
Realme ने पुष्टि कर दी है कि Realme C51 को भारत में 4 सितंबर, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी ने C51 स्मार्टफोन को ताईवान, इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों में पिछले महीने ही लॉन्च कर दिया था और वही समान वेरिएंट भारत में भी आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Phones September 2023: अगले महीने धमाकेदार एंट्री मारेंगे ये 5 धुरंधर फोन्स, देखें लिस्ट
Realme C51 स्मार्टफोन 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो 720×1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करेगी। यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट शामिल किया जा सकता है।
Realme C51 को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है जो यूजर्स को फोन में डेटा स्टोर करने के लिए काफी स्पेस देता है। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम कार्ड्स को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI T Edition के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें: Tecno का ये तगड़ा फोन नए अवतार में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा यूनिक डिजाइन, 64MP कैमरा और बहुत कुछ…
Realme C51 के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP AI मेन सेंसर और एक डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इस हैंडसेट में f/2.0 अपर्चर के साथ 5MP फ्रन्ट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हो सकता है। यह 5000 mAh बैटरी से लैस हो सकता है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।