Realme C35 का 6GB वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है अंतर

Realme C35 का 6GB वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है अंतर
HIGHLIGHTS

एक नए वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Realme C35

Realme C35 की शुरुआती कीमत है 11,999 रुपये

जानें Realme C35 के स्पेक्स

Realme C35 को भारत में 6GB रैम के साथ एक नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नए वेरिएंट में उच्च रैम और अधिक महंगी कीमत के अलावा सभी समान स्पेक्स दिए गए हैं। Realme C35 को पहली बार मार्च में भारत में 4GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें: Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro को भारत में किया गया लॉन्च, जानें कीमत

Realme C35 6GB + 128GB वैरिएंट को भारत में 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जबकि यह Realme की वेबसाइट पर 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये होगी जबकि 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन रंगों में आता है।

realme c35

Realme C35 स्पेक्स 

Realme C35 FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में आपको एक वी-कट नॉच मिल रहा है, जहां आपको इसका 8MP का सेल्फी स्नैपर नजर आने वाला है। हालांकि फोन के बैक पर आपको 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ टैग किया गया 50MP का प्राइमेरी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें: 43 इंच टीवी पर बेस्ट डील ऑफर कर रहा है Amazon, देखें आज ये ऑफर

आप अपने चेहरे का उपयोग करके या साइड-माउंटेड रीडर पर फ़िंगरप्रिंट को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको Android पर आधारित Realme UI मिल रहा है। फोन में एक Unisoc Tiger T616 SoC मिल रहा है, इतना ही नहीं, फोन में आपको LPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है। यह बैटरी 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo