Realme के सस्ते फोन का लैटस्ट वैरिएन्ट हुआ लॉन्च, ये नई खासियत और नई कीमत खरीदने पर कर देगी मजबूर
Realme ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में C-सीरीज के तहत एक मिड-रेंज हैंडसेट - Realme C35 लॉन्च किया था।
हालांकि इस दौरान कंपनी ने डिवाइस को 4GB + 64GB और 4GB + 128GB स्टॉरिज मॉडल में ही उपलब्ध कराया था।
अब देखा जा रहा है कि, कुछ महीने बाद ही ब्रांड ने Realme C35 का एक नया 6GB + 128GB स्टॉरिज मॉडल पेश कर दिया है।
Realme ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में C-सीरीज के तहत एक मिड-रेंज हैंडसेट – Realme C35 लॉन्च किया था। हालांकि इस दौरान कंपनी ने डिवाइस को 4GB + 64GB और 4GB + 128GB स्टॉरिज मॉडल में ही उपलब्ध कराया था। लेकिन अब देखा जा रहा है कि, कुछ महीने बाद ही ब्रांड ने Realme C35 का एक नया 6GB + 128GB स्टॉरिज मॉडल पेश कर दिया है।
आपको याद दिला देते है कि, Realme C35 एक बड़ा फुल एचडी+ डिस्प्ले और ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप कैमरा के साथ आता है। हैंडसेट एक UniSoC T616 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी यूनिट से लैस है। आइए भारत में Realme C35 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखते हैं।
यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम
Realme C35: भारत में कीमत और उपलब्धता
लेटेस्ट 6GB + 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए Realme C35 की कीमत 13,999 रुपये है। डिवाइस का नया वेरिएंट फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हो चुका है।
Realme C35 के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि, देश में स्मार्टफोन के 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) पर Flipkart देने वाला है ये खास डिस्काउंट, लॉन्च से पहले देखें
Realme C35 के स्पेक्स और फीचर
Realme C35 FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में आपको एक वी-कट नॉच मिल रहा है, जहां आपको इसका 8MP का सेल्फी स्नैपर नजर आने वाला है। हालांकि फोन के बैक पर आपको 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ टैग किया गया 50MP का प्राइमेरी कैमरा देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो
आप अपने चेहरे का उपयोग करके या साइड-माउंटेड रीडर पर फ़िंगरप्रिंट को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको Android पर आधारित Realme UI मिल रहा है। फोन में एक Unisoc Tiger T616 SoC मिल रहा है, इतना ही नहीं, फोन में आपको LPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है। यह बैटरी 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोन के अन्य फीचर्स में 3.5 मिमी जैक, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-सी 2.0, जीपीएस, dedicated माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और डुअल 4G VoLTE भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile