digit zero1 awards

पहली सेल में 1000 रुपये डिस्काउंट के साथ आ रहा है Realme C33, देखें ऑफर

पहली सेल में 1000 रुपये डिस्काउंट के साथ आ रहा है Realme C33, देखें ऑफर
HIGHLIGHTS

Realme C33 की पहली सेल आज

पहली सेल में Realme C33 पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट

Flipkart Axis Bank Card यूजर्स डिवाइस की खरीद पर 5% कैशबैक पा सकते हैं

पिछले हफ्ते Realme ने भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C33 लॉन्च किया था। डिवाइस की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। 

Realme C33 कीमत और ऑफर 

भारत में Realme C33 को 3GB + 32GB रैम और 4GB + 64GB वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: Rs 8,999 ($138) और Rs 9,999 ($150) रखी गई है। स्मार्टफोन को दपहर 12 बजे से Flipkart और Realme India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  हाईवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ी खराब होने पर 30 मिनट में मिलेगी आपातकालीन तकनीकी सहायता, ड्राइवर की भी होगी निगरानी

ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक कार्ड यूजर्स Flipkart से डिवाइस को खरीदने पर 1000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, ICICI बैंक कार्ड यूजर्स भी रियलमी इंडिया की वेबसाइट से फोन को खरीदने पर समान डिस्काउंट पा सकते हैं। Flipkart Axis Bank Card यूजर्स डिवाइस की खरीद पर 5% कैशबैक पा सकते हैं। 

realme C33

Realme C33 स्पेक्स 

Realme C33 के बैक पैनल को माइक्रोन लेवल प्रोसेसिंग और लिथोग्राफी तकनीक के साथ बनाया गया है। रेगुलर प्लास्टिक बैक केस के बजाए Realme C33 को PC और PMMA मटेरियल से बनाया गया है फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल रही है और यह 8.3mm अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के साथ आया है।  

फोटोग्राफी के लिए, Realme C33 50MP AI प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। अन्य कैमरा फीचर्स में नाइट मोड, एचडीआर मोड, टाइमलैप्स और पैनोरमिक व्यू मोड शामिल हैं। डिवाइस CHDR एल्गोरिथम के साथ भी आता है।

बैटरी की बात करें तो, Realme C33 5000mAh की बैटरी से लैस होगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह स्टैंडबाय पर 37 दिनों तक चलती है और यहां तक ​​कि अल्ट्रा-सेविंग मोड को भी सपोर्ट करती है जो सिर्फ 15 प्रतिशत बैटरी के साथ 1.8 घंटे तक का कॉलिंग टाइम प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival sale इस दिन हो रही शुरू, इन फोन्स पर मिलेंगे धमाका ऑफर

स्मार्टफोन एक Unisoc T612 प्रोसेसर और UFS 2.2 स्टोरेज को स्पोर्ट करेगा। इसके अलावा, Realme C33 एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स से लैस होने वाला पहला सी-सीरीज़ स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन सुरक्षा के लिए एक साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी करता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo