Realme C30s India Launch: Realme ने दो दिन पहले भारतीय बाजार में अपनी 'सी-सीरीज' सीरीज के तहत Realme C33 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। Realme का यह सस्ता स्मार्टफोन Realme C33 50MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशंस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसी सीरीज का Realme C30s स्मार्टफोन को भी अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। Realme C30S को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: A15 Bionic SoC चिपसेट के साथ लॉन्च हुए iPhone 14, iPhone 14 Plus: भारत में ये है कीमत
Realme C30S स्मार्टफोन भारत में 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग की जानकारी देने के अलावा इसकी तस्वीरें और कई अहम स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। Realme C30s के कम बजट वाला मोबाइल फोन होने की उम्मीद है जिसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये के आसपास हो सकती है। Realme C30S का प्रोडक्ट पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही लाइव हो गया है। हालांकि इसे अभी तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट Amazon या Flipkart पर नहीं देखा गया है।
https://twitter.com/realmeIndia/status/1567732606502076416?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 नई वेब सीरीज
Realme India ने कहा है कि इसे 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि फोन में बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी या नहीं। वहीं, प्रोसेसिंग के लिए फोन को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ UNISOC चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme C30S वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 6.5 इंच के बड़े डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा, जिसमें चिन पार्ट चौड़ा होगा। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है और फोन का डिस्प्ले 16.7M रंगों को सपोर्ट करने वाला बताया जा रहा है। Realme C30s सिंगल रियर कैमरे को सपोर्ट करेगा जिसकी सेंसर क्षमताओं का खुलासा होना बाकी है।
यह भी पढ़ें: iPhone 14 के लॉन्च के बाद iPhone 13 Pro, iPhone 12 mini हुए बंद, ये है कारण