Realme C30 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी से है लैस

Realme C30 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी से है लैस
HIGHLIGHTS

Realme C30 हुआ भारत में लॉन्च

5000mAh की बैटरी से लैस है Realme C30

Realme C30 की कीमत है 7,499 रुपये से शुरू

Realme C30 भारत में लॉन्च हो गए अहै। डिवाइस को एंट्री-ग्रेड फोन के तौर पर पेश किया गया है। यह 60Hz वॉटर ड्रॉप LCD पैनल से लैस है और इसे माइक्रो-USB पोर्ट, 10W चार्जर, 3+32GB मेमोरी और लोअर-एंड Unisoc चिपसेट के साथ पेश किया गया है। डिवाइस में Android 11 और 5000mAh की बैटरी मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Tecno का नया बजट फोन Pova 3, गेमिंग के शौकीनों के लिए खास है यह फोन…

Realme C30 स्पेक्स 

Realme C30 को Unisoc Tiger T612 चिप द्वारा संचालित है और इसे 3GB रैम और 32GB UFS 2.2 स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी मिल रही है जिसे 10W चार्जर दिया गया है। 

realme C30 details

फोन Android 11 पर आधारित Realme UI R एडीशन पर काम करता है। डिवाइस को स्क्वेयर्ड ऑफ एज और स्ट्रिप रियर पैनल दिया गया है। 

कैमरा को 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी वाला Tecno Spark 9T हुआ इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च

डिवाइस में 6.5 इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिल रही है। फोन में माइक्रो यूएसबी सॉकेट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। 

realme C30

Realme C30 कीमत और उपलब्धता 

Realme C30 को ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोन के 2+32GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है जबकि 3+32GB मॉडल वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। फोन को 27 जून को Flipkart पर सेल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 2022 के अंत तक 20-25 शहरों में शुरू हो जाएगा 5G, कीमत भी होगी 10 गुना कम, देखें डिटेल्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo