Realme C30 पर फ्लिपकार्ट सीधे 2,500 का बंपर डिस्काउंट दे रहा है
स्मार्टफोन के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल पर यह ऑफर उपलब्ध है
5,450 रुपये तक का तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है
अगर आप कम बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट इस समय रियालमी के धांसू स्मार्टफोन Realme C30 पर बंपर डिस्काउंट के साथ तगड़ा बैंक ऑफर दे रही है। इस फोन का 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल पूरे 2,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत 8,499 रुपये है। इस डिस्काउंट के बाद आप Realme C30 को मात्र 5,999 रुपये में खरीद सकेंगे। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, इस फोन पर फ्लिपकार्ट काफी भारी एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स भी दे रहा है। तो चलिए इन सभी ऑफर्स को जरा डिटेल में जानते हैं।
सेल के दौरान Realme C30 को बैम्बो ग्रीन और लेक ब्लू के दो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। जहां तक बैंक ऑफर की बात है, अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक दिया जाएगा। दूसरी ओर अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो, अगर आपके पास एक अच्छी कंडीशन वाला पुराना स्मार्टफोन है, तो उसके बदले में आप पूरे 5,450 रुपये का भारी एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं यानि अगर आप पूरा एक्सचेंज ऑफर पाने में कामियाब हो जाते हैं तो आप Realme C30 को सिर्फ 549 रुपये की मामूली कीमत में अपना बना सकेंगे।
Realme C30 में 6.5 इंच का HD+LCD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन की डिस्प्ले को 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर Unisoc T612 (सिस्टम-ऑन-चिप) पर काम करता है। Realme C30s की एक प्रमुख विशेषता इसकी 5000mAh की बैटरी है। कैमरे आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन में आपको एक सिंगल 8-मेगापिक्सल कैमरा मिल रहा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।