Realme C21Y (रियलमी C21Y) को भारत में आज लॉन्च (launch) कर दिया गया है। नया रियलमी (Realme) फोन 20:9 डिस्प्ले से लैस है और यह ट्रिपल रियर कैमरा ऑफर करता है। Realme C21Y (रियलमी C21Y) में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है और सुपर पॉवर सेविंग मोड के साथ आया है जो 2.33 दिन का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है। फोन में सुपर नाइटस्केप और क्रोमा बूस्ट फीचर के साथ आता है जो अलग-अलग कैमरा रिज़ल्ट देता है। फोन में स्लो-मो फीचर, फुल-HD 1080p विडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिए गए हैं। Realme C21Y (रियलमी सी21वाई) की टक्कर Redmi 9, Infinix Hot 10S और Nokia G20 जैसे फोंस से होगी। यह भी पढ़ें: ढेरों लाभ के साथ आने वाले Airtel के ये रीचार्ज करके न होगी साल भर तक कोई टेंशन
Realme C21Y (रियलमी C21Y) के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (price) Rs 8,999 है और फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 है। फोन क्रॉस ब्लैक और क्रॉस ब्लू कलर में आया है। फोन को Flipkart (फ्लिपकार्ट) और रियलमी.कॉम पर सेल किया जाएगा और साथ ही चुनिन्दा ऑफलाइन रीटेलर्स पर भी सेल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid प्लान क्या कर रहे हैं ऑफर: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
ड्यूल सिम वाला Realme C21Y (रियलमी C21Y) एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI (रियलमी UI) पर कम करता है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ओक्टा-कोर यूनिसोक T610 SoC द्वारा संचालित है जिसे Mali-G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 4GB रैम मिल रही है। यह भी पढ़ें: नहीं आ रही आपके Account में LPG सब्सिडी तो तुरंत करें ये काम, फौरन आने लगेगा पैसा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेन्सर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी व विडियो चैट के लिए C21Y में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme C21Y 64GB स्टोरेज के साथ आया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लुटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, और एक 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। Realme के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का मेजरमेंट 164.5x76x9.1mm है और इसका वज़न 200 ग्राम है। यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में पता करना है अपडेट तो सबसे पहले साथ रखें ये डॉकयुमेंट
Nokia G20 मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको एक यानी Nokia G20 मोबाइल फोन में मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर मिल रहा है, जो फोन को ताकत देने के लिए इसमें दिया गया है। रैम और स्टोरेज मॉडल्स की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि Nokia G20 मोबाइल फोन में आपको 4GB रैम मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 64GB स्टोरेज के अलावा एक अन्य मॉडल के तौर पर 128GB स्टोरेज वाला मॉडल भी मिल रहा है। फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा भी है, जो फोन की स्टोरेज को बढ़ाने में आपकी मदद करता है। यह भी पढ़ें: 7 हज़ार रूपये से भी कम में आने वाला यह फोन अब मिल रहा है और भी सस्ता, जानें Flipkart का धांसू ऑफर
Redmi 9 में 6.53 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक नौच दिया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह हाइपर इंजिन गेम तकनीक के साथ काम करता है। फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में AI सीन डिटेक्शन, AI सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और प्रो मोड शामिल है। यह भी पढ़ें: केवल 11 रुपये से शुरू होते हैं जियो के धमाका इंटरनेट वाउचर, देखें डिटेल्स
Infinix Hot 10S में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz, सैंपलिंग रेट 180Hz, एस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है, और यह 90.66% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आया LCD IPS पैनल है। Infinix Hot 10S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है। कैमरा को क्वाड LED फ्लैश का साथ भी मिल रहा है और यह पोर्ट्रेट, नाइट, HDR, पोर्ट्रेट नाइट, पोर्ट्रेट HDR, सुपर नाइट, कस्टम पोर्ट्रेट, AI HDR, AI 3D ब्युटी, पनोरमा, डॉकयुमेंट, AR शॉट्स, स्लो-मो विडियो, टाइम लेप्स, शॉर्ट विडियो और बोकेह के साथ 2K विडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह ड्यूल LED फ्लैश के साथ काम करता है। यह भी पढ़ें: Google Pixel 5a 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 6GB रैम और बड़ी स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स