digit zero1 awards

कलर बदलने वाले फीचर के साथ लॉन्च होगा realme 9 Pro+ स्मार्टफोन, कंपनी ने किया टीज़

कलर बदलने वाले फीचर के साथ लॉन्च होगा realme 9 Pro+ स्मार्टफोन, कंपनी ने किया टीज़
HIGHLIGHTS

realme 9 Pro+ को इस नए डिज़ाइन के साथ किया जाएगा लॉन्च

इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकते हैं realme के ये डिवाइस

realme 9 Pro+ जैसे डिज़ाइन के साथ पहले ही आ चुका है Vivo V23 Pro

स्मार्टफोन निर्माता रियलमी (realme) जल्दी अपने आगामी स्मार्टफोन realme 9 Pro+ को लॉन्च करने वाला है जो ब्लू से रेड कलर चेंजिंग डिज़ाइन के साथ आएगा। कंपनी के भारत चीफ माधव सेठ ने इसे सोशल मीडिया पर टीज़ किया है। realme 9 Pro और realme 9 Pro+ को इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च किया जाना है। realme 9 Pro+ को लाइट शिफ्ट डिज़ाइन के साथ पेश किया जागा जिससे बैक पैनल सनलाइट या UV लाइट में कलर बदलेगा। इसी तरह का डिज़ाइन हम Vivo V23 Pro में देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 26 रुपये की कीमत वाला Reliance Jio Plan, Airtel-Vi-BSNL के लिए बना मुसीबत

realme India के चीफ Madhav Sheth ने realme 9 Pro+ के कलर चेंजिंग फीचर को ट्विटर पर टीज़ किया है। एक अलग ट्वीट में रियलमी के आधिकारिक हैंडल से नए डिज़ाइन के साथ एक टीज़र क्लिप को भी साझा किया गया है जो लाइट शिफ्ट डिज़ाइन को दिखाती है। 15 सेकंड के इस विडियो में सनलाइट में आने पर सनराइज़ ब्लू ग्लिटरी रेड में बदल जाता है।  

realme 9 pro+

कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया है कि realme 9 Pro+ को लाइट शिफ्ट डिज़ाइन दिया जाएगा। realme 9 Pro को कलर चेंजिंग डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें: Big Bachat Dhamaal Sale 2022 में Flipkart Blaupunkt के इन TV पर देगा भारी छूट, Rs 13,499 से शुरू होती है कीमत

इस साल की शुरुआत में विवो ने अपनी Vivo V23 series के तहत Vivo V23 Pro को समान फीचर के साथ पेश किया गया था। स्मार्टफोन को सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था जो UV लाइट या सनलाइट में कलर बदलता है। इससे पहले पिछले साल Oppo के Reno 5 Pro को समान फीचर के साथ पेश किया गया था।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo