Realme 9 Pro Plus एक नए एडिशन में हुआ लॉन्च, गेमर्स के लिए है तोहफा

Updated on 13-Apr-2022
HIGHLIGHTS

Realme 9 Pro Plus Free Fire Limited Edition थायलैंड में हुआ लॉन्च

Realme 9 Pro Plus Free Fire Limited Edition की कीमत है BHT 11,999 (लगभग Rs 27,300)

Realme 9 Pro Plus के स्पेक्स हैं पुराने मॉडल के समान

realme ने अपना नया Realme 9 Pro Plus Free Fire Limited Edition पेश कर दिया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Realme 9 Pro Plus का स्टाइलिश वर्जन है। इसका मतलब है कि फोन एक नए अवतार में नज़र आ रहा है। गरेना फ्री फायर सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक के रूप में उभरा है और गेम को डेडिकेटेड फोन के लिए रियलमी के साथ यह साझेदारी फैंस को पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें: 20 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi का धुआंधार फोन, बजट सेगमेंट में फोन को देगा सीधी टक्कर

नया Realme 9 Pro Plus Free Fire Limited Edition एक नए कलरफुल डिज़ाइन के साथ आया है। फोन के बैक पर फ्री फायर आर प्रोमिनेंट लिखे शब्द बताते हैं कि ये युनीक डिज़ाइन किस बारे में है। केवल फोन पर ही नहीं बल्कि बॉक्स पर भी Free Fire ब्रांडिंग दी गई है।

नया 9 Pro Plus Free Fire Limited Edition थायलैंड में BHT 11,999 (लगभग Rs 27,300) की कीमत में Shopee Mall पर लिस्टेड है। रियलमी ने अभी यह नहीं बताया है कि फोन को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं, खासकर जब Garena Free Fire भारत में बैन हो।

Realme 9 Pro Plus का नया रेगुलर वेरिएंट पुराने वेरिएंट जैसे ही स्पेक्स के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो Realme 9 Pro+ में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल व एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। Realme 9 Pro+ एंडरोइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी वाले फोंस पर Amazon दे रहा है तगड़ा ऑफर, 14 अप्रैल तक चल रही है सेल

प्रॉसेसर की बात करें तो Realme 9 Pro+ ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 5G (6 nm) द्वारा संचालित है। Realme 9 Pro+ के बैक पर एक 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर के साथ), दूसरा कैमरा 8MP f/2.4 अपर्चर के साथ और तीसरा 2MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Moto G52 को ट्रिपल कैमरा और स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च

Realme 9 Pro+ में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 44 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :