Realme (रियल मी) आगामी 9 सितंबर को नए स्मार्टफोंस लॉन्च (new smartphone launch) करने के लिए तैयार है जिसके साथ ही कंपनी अपना पहला टैबलेट रियलमी पैड (Realme Pad) भी लॉन्च करेगी। ये फोंस Realme 8s (रियलमी 8s) और Realme 8i (रियलमी 8i) होने वाले हैं। एक ओर डिवाइस के कई लीक्स सामने आए हैं और अब कंपनी ने डिवाइस का नया पोस्टर साझा किया है। यह भी पढ़ें: Jio और Airtel भी मान लेंगे हार! StarLink देगी इतनी फास्ट स्पीड वाला इंटरनेट
रियल मी के नए पोस्टर (Realme new poster) से 8s 5G को ब्लू शेड में देखा गया है और पुष्टि हुई है कि डिवाइस को पर्पल कलरवे में लाया जाएगा। पहले रियलमी ने संकेत दिए थे कि कंपनी एक डिवाइस को मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 के साथ भारत में लॉन्च करेगी। इससे पहले रियलमी के CEO Madhav Sheth (सीईओ माधव सेठ) ने Realme 8s (रियलमी 8s) और Realme 8i (रियलमी 8i) को टीज़ किया था और इसके बाद से ही फोंस के लीक्स और डिज़ाइन व स्पेक्स का आना शुरू हुआ। यह भी पढ़ें: बस Rs 500 देंगे और JioPhone Next हो जाएगा आपका, क्या है फंडा?
MediaTek Dimensity 810 एक मिड-रेंज SoC है जिसे 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है और इसे डिमेन्सिटी 920 चिप के साथ ही लॉन्च किया गया है। Realme 8i के विपरीत, Realme 8s 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC (MediaTek Dimensity 810 SoC) द्वारा संचालित होगा, जैसा कि कंपनी ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है। चिपसेट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे मौजूदा डाइमेंशन 800 के अपग्रेड के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यह भी पढ़ें: Airtel का सबसे तगड़ा ऑफर! तीन दमदार प्लान के साथ देगा Jio और Vi को टक्कर, हर रोज़ 3GB डाटा और…
अगर हम लीक के आधार पर पिछली रिपोर्टों को देखें, तो Realme 8s 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले मिलने वाली है और इसमें 6GB व 8GB रैम विकल्प भी शामिल है। यह अतिरिक्त 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा जो मल्टीटास्किंग को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य रूप से आंतरिक स्टोरेज का उपयोग कर सकता है। यह भी पढ़ें: WhatsApp Alert: दमदार फीचर को बहुत जल्द ला रहा है आपका पसंदीदा प्लेटफॉर्म