Realme (रियलमी) ने हाल ही में बाज़ार में अपना नया Realme C21Y (रियलमी C21Y) लॉन्च किया है और इस बजट फोन की तुलना Redmi 9, Infinix Hot 10S और Nokia G20 से होने वाली है। इस महीने की शुरुआत में AskMadhav के 28 एपिसोड में कंपनी के CEO माधव सेठ ने Realme 8i और Realme 8s को टीज़ किया था। Digit.in के साथ साझेदारी में पोपुलर टिप्सटर OnLeaks ने Realme 8i के की-स्पेक्स प्रोवाइड किए हैं। Realme 8i (रियलमी 8i) एक बजट फोन है जो बेहद किफ़ायती दाम में लॉन्च हो सकता है। इससे फोन के कई स्पेक्स का पता चला है। चलिए जानते हैं आगामी (upcoming) Realme 8i (रियलमी 8i) के बारे में…
https://twitter.com/OnLeaks/status/1430106055078522893?ref_src=twsrc%5Etfw
लीक हुए रेंडर के मुताबिक, Realme 8i को बैक पर ग्लॉसी फिनिश दी जाएगी और इसे कर्व्ड एजेस दिए जाएंगे। फोन के बैक पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा देखे गए हैं जिसके साथ एक LED फ्लैश भी मौजूद है। पॉवर बटन ही फिंगरप्रिंट सेन्सर का काम करने वाला है और फोन के बॉटम में USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें: केवल CVV नहीं बल्कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों का नंबर भी याद रखना होगा आपको
हाई-रेजोल्यूशन इमेज के लिए क्लिक करें
शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Realme 8i (रियलमी 8i) में 6.59 इंच की FHD डिस्प्ले मिलने वाली है और इसकी खास बात यह होगी कि यह 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। जैसा कि इमेज में देख सकते हैं डिस्प्ले पर एक पंच होल (punch hole) मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी। यह भी पढ़ें: Google ने प्ले स्टोर से हटाए ये 8 खतरनाक Apps, अपने फोन से फौरन कर दें डिलीट
हमें मिली जानकारी के मुताबिक, Realme 8i (रियलमी 8i) में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 2MP का पोर्ट्रेट और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी (selfie) व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा (camera) मिलेगा।
Realme 8i (रियलमी 8i) हीलियो G96 CPU द्वारा संचालित होगा और इसे 4GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर (fingerprint sensor) भी मिलने वाला है। Realme 8i (रियलमी 8i) का वज़न लगभग 194 ग्राम होगा और इसकी मोटाई 8.6mm होगी। डिवाइस में 3.5mm हैडफोन जैक मिलने वाला है और यह 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा।