बस कुछ घंटों में Realme लॉन्च करेगा अपने 5 नए डिवाइस, दो Phones, एक tablet के साथ पेश करेगा दो नए डिवाइस
Realme 8i, Realme 8s को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा
रियल मी अपना पहला टैबलेट आज लॉन्च करेगा
ऐसे देख सकते हैं आज के रियलमी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
Realme 8i, Realme 8s और Realme Pad को आज (9 सितंबर) भारत में लॉन्च (India launch) किया जाने वाला है। Realme 8 series (रियलमी 8 सीरीज़) में आज ये दोनों फोंस अपनी जगह बनाएंगे, इसके अलावा कंपनी अपना पहला टैबलेट (tablet Realme Pad) रियल मी पैड भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि तीनों डिवाइस मीडियाटेक प्रॉसेसर (MediaTek processor) द्वारा संचालित होंगे। रियलमी 8i और रियलमी 8s को एक होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जाएगा। कंपनी रियलमी फोन के अलावा Realme Pad और Realme के दो पोर्टेबल ब्लुटूथ स्पीकर (portable Bluetooth speaker) भी लॉन्च कर सक्ति है जिन्हें Cobble और Pocket नाम दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: एक बार में बढ़ी इन 12 सस्ते स्मार्टफोन की कीमत, जानें नई कीमतें, देखें नया प्राइस
Realme 8i, Realme 8s और Realme Pad का लाइव लॉन्च ऐसे देखें (How to watch Realme 8i, Realme 8s and Realme Pad live launch)
Realme 8i, Realme 8s और Realme Pad को आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा जिसे रियलमी के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Airtel का बंपर ऑफर! लॉन्च हुआ धमाका प्रीपेड प्लान, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा
Realme 8i expected specification (Realme 8i अनुमानित स्पेक्स)
शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Realme 8i (रियलमी 8i) में 6.59 इंच की FHD डिस्प्ले मिलने वाली है और इसकी खास बात यह होगी कि यह 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। जैसा कि इमेज में देख सकते हैं डिस्प्ले पर एक पंच होल (punch hole) मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी।
हमें मिली जानकारी के मुताबिक, Realme 8i (रियलमी 8i) में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 2MP का पोर्ट्रेट और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी (selfie) व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा (camera) मिलेगा। यह भी पढ़ें: सही Smartphone खरीदने के लिए यह गाइड मदद करेगी आपकी, क्या-क्या देखें नए स्मार्टफोन में…
Realme 8s 5G expected specification (Realme 8s 5G अनुमानित स्पेक्स)
Realme 8i के विपरीत, Realme 8s 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC (MediaTek Dimensity 810 SoC) द्वारा संचालित होगा, जैसा कि कंपनी ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है। चिपसेट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे मौजूदा डाइमेंशन 800 के अपग्रेड के रूप में डिज़ाइन किया गया है। अगर हम लीक के आधार पर पिछली रिपोर्टों को देखें, तो Realme 8s 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले मिलने वाली है और इसमें 6GB व 8GB रैम विकल्प भी शामिल है। यह अतिरिक्त 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा जो मल्टीटास्किंग को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य रूप से आंतरिक स्टोरेज का उपयोग कर सकता है। यह भी पढ़ें: IPL 2021 फिर से हो रहा है शुरू, तारीख, स्कोर से लेकर जानें कहां और कैसे देख सकते हैं सभी मैच
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile