9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स

9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Realme 8i और Realme 8s 5G इस दिन भारत में होंगे लॉन्च

9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा वर्चुअल इवेंट

Realme 8 सीरीज़ में पहले से शामिल हैं Realme 8, Realme 8 Pro, और Realme 8 5G

Realme 8i (रियलमी 8i) और Realme 8s 5G (रियलमी 8s 5G) भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले हैं। Realme (रियलमी) के दोनों फोंस भारत में पहले से मौजूद Realme 8, Realme 8 Pro, और Realme 8 5G का साथ देंगे। पिछले महीने Realme India (रियलमी इंडिया) और यूरोप के CEO (सीईओ) माधव सेठ ने पुष्टि की थी कि कंपनी भारत में Realme 8i (रियलमी 8i) और Realme 8s 5G (रियलमी 8s 5G) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ रूमर्स से आगामी दोनों स्मार्टफोंस (upcoming two smartphones) के आने के साथ-साथ मुख्य स्पेक्स (key-specs) का भी पता चला है। यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक खातों को किया बैन, बताई ये बड़ी वजह

भारत में Realme 8i और Realme 8s 5G के लॉन्च को चिह्नित करने के लिए, Realme एक वर्चुअल इवेंट की मेजबानी कर रहा है जो 9 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे होगा। कंपनी ने मीडिया इन्विटेशन (media invitation) के माध्यम से स्मार्टफोन (smartphone) के लॉन्च शेड्यूल का खुलासा किया। इसने अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से Realme 8s 5G लॉन्च की तारीख की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त, Realme ने पुष्टि की कि Realme 8s 5G नए लॉन्च किए गए MediaTek डाइमेंशन 810 SoC (MediaTek Dimensity 810 SoC) द्वारा संचालित होगा। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब

Realme 8i Specs

शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Realme 8i (रियलमी 8i) में 6.59 इंच की FHD डिस्प्ले मिलने वाली है और इसकी खास बात यह होगी कि यह 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। जैसा कि इमेज में देख सकते हैं डिस्प्ले पर एक पंच होल (punch hole) मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी। यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

हमें मिली जानकारी के मुताबिक, Realme 8i (रियलमी 8i) में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 2MP का पोर्ट्रेट और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी (selfie) व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा (camera) मिलेगा। यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का फोन कल होगा लॉन्च, रेडमी ने इस तरह की तारीफ

Realme 8s 5G Specs

Realme 8i के विपरीत, Realme 8s 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC (MediaTek Dimensity 810 SoC) द्वारा संचालित होगा, जैसा कि कंपनी ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है। चिपसेट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे मौजूदा डाइमेंशन 800 के अपग्रेड के रूप में डिज़ाइन किया गया है। अगर हम लीक के आधार पर पिछली रिपोर्टों को देखें, तो Realme 8s 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले मिलने वाली है और इसमें 6GB व 8GB रैम विकल्प भी शामिल है। यह अतिरिक्त 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा जो मल्टीटास्किंग को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य रूप से आंतरिक स्टोरेज का उपयोग कर सकता है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo