realme 8 पर मिल रहा है HDFC और SBI कार्ड का डिस्काउंट
फोन के 4GB वेरिएंट पर मिल रहा है Rs 2,250 का अतिरिक्त डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट (Flipkart) आज अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर ले आया है। यह ऑफर रियलमी के स्मार्टफोन पर है। जी हां हम बात कर रहे हैं realme 8 की जो फ्लिपकार्ट पर Rs 15,999 में मिल रहा है जबकि इसकी MRP Rs 17,999 है। स्मार्टफोन पर और भी कई बढ़िया ऑफर मिल रहे हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।
realme 8 की कीमत और ऑफर (realme 8 Price and Offer)
realme 8 के 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 है। जबकि 6GB/128GB व 8GB/128GB वेरिएंट को क्रमश: Rs 15,999 और Rs 16,999 में खरीदा जा सकता है। फोन को SBI और HDFC कार्ड से खरीदने पर Rs 1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यहां से खरीदें
इतना ही नहीं, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर Rs 2,250 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है, हालांकि यह ऑफर केवल 4GB वेरिएंट पर ही उपलब्ध है। फोन के साथ 6 महीने का फ्री गाना प्लस सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
realme 8 में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो फोन 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस क्वाड कैमरा से लैस है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस सपोर्ट मिल रहा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।