रियल मी (Realme) के इन फोंस की कीमत में कटौती नहीं, हुआ है इजाफा, देखें कीमत बढ़ने के बाद कितने में मिलेंगे
Realme के जाने मानें फोंस की कीमत में इजाफा हुआ है
Realme 8 5G, Realme 8, Realme C11 (2021), Realme C21 और Realme C25s की कीमत अब बढ़ गई है
Realme (रियल मी) ने अपने कुछ फोंस के लॉन्च के कुछ महीने बाद ही महंगे कंपोनेंट्स का हवाला देते हुए अपने स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ा दी है
Realme (रियल मी) ने अपने कुछ फोंस के लॉन्च के कुछ महीने बाद ही महंगे कंपोनेंट्स का हवाला देते हुए अपने स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ा दी है। कुछ स्मार्टफोन जो ;लॉन्च के समय कुछ और ही कीमत में आते थे, अब वह नई और बढ़ी हुई अधिक कीमतों पर उपलब्ध हैं, उनमें Realme 8 5G, Realme 8, Realme C11 (2021), Realme C21 और Realme C25s शामिल हैं। अगर प्मूराइस हाइक की बात करें तो रियल मी के इन फोंस की कीमत में 1,500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है, हालाँकि यह कीमत Realme 8 (रियल मी 8) सीरीज के फोंस पर ज्यादा बड़े पैमाने पर नजर आ रही है। नई कीमतें अब सभी शॉपिंग चैनलों, जैसे कि रियल मी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, Amazon India और यहां तक कि ऑफलाइन स्टोर पर लागू हैं, ऐसा भी कह सकते है कि रियल मी फोंस की बढ़ी हुई कीमत यहाँ देखी जा सकती है। इसे भी पढ़ें: 1 सितंबर यानि कल से Disney+ Hotstar चलेगा अपनी नई चाल, जानें यूजर्स का कैसे है फायदा
क्या है रियल मी 8 5जी की नई कीमत (Realme 8 5G New Price)
1,500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद, Realme 8 5G अब 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 13,999 रुपये के बजाय 15,499 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए मिड-टियर की कीमत 14,999 रुपये के मुकाबले 16,499 रुपये है। अंत में, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले हाई-एंड मॉडल की कीमत अब 16,999 रुपये के बजाय 18,499 रुपये है। यह नई कीमत आप सभी चैनल्स पर देख सकते हैं! इसे भी पढ़ें: Vivo X70, X70 Pro and X70 Pro+ स्मार्टफोन 9 सितम्बर को किये जा सकते हैं लॉन्च, देखें डिटेल्स
क्या है रियल मी 8 की नई कीमत (Realme 8 New Price)
Realme 8 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, हालाँकि इसके पहले इसकी कीमत 14,499 रुपये थी। 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 15,499 रुपये के बजाय 16,999 रुपये है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि इसकी असली कीमत 16,499 रुपये थी। इसे भी पढ़ें: ऐसे ही इसे नहीं कहते दुनिया का सबसे छोटा 4G Phone, एक ATM कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत
क्या है रियल मी सी21 की नई कीमत (Realme C21 New Price)
3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Realme C21 वैरिएंट की कीमत अब 8,499 रुपये से बढ़कर 8,999 रुपये हो गई है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत अब 9,999 रुपये है, हालाँकि इसकी असली कीमत 9,499 रुपये थी। इसे भी पढ़ें: JioPhone Next होगा दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, अगले हफ्ते से शुरू होगी प्री-बुकिंग, जानें कब है सेल
क्या है रियल मी सी25एस की नई कीमत (Realme C25s New Price)
इस साल की शुरुआत में लॉन्च किये गए Realme C25s के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत अब 10,999 रुपये है। इस फोन की पिछली कीमत 10,499 रुपये थी। 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये है। इसे भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
क्या है रियल मी सी11 (2021) की नई कीमत (Realme C11 (2021) New Price)
Realme C11 (2021) की कीमत अब 7,299 रुपये है, जो 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की लॉन्च कीमत 6,999 रुपये से ऊपर है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत अब 8,499 रुपये के बजाय 8,799 रुपये है। इसे भी पढ़ें: Leak: बड़ी बैटरी वाले नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है itel, बड़ी डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा होगा बजट फोन में शामिल
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile