Realme (रियल मी) 9 सितंबर को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme (रियल मी) 8s 5G और Realme (रियल मी) 8i लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से कुछ दिन पहले, कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme (रियल मी) 8s 5G यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने टीज किया है कि इस फोन में 8GB तक रैम के साथ MediaTek डायमेंसिटी 810 SoC होगा। रियलमी 8आई की बात करें तो लाइव माइक्रोसाइट के मुताबिक यह फोन 6 जीबी तक रैम और मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक खातों को किया बैन, बताई ये बड़ी वजह
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी फोन 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन की खास बात यह है कि कंपनी इसमें डायनामिक रैम एक्सपेंशन फीचर देने वाली है। इस फीचर से यूजर को फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम का फायदा मिलेगा। इसमें 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2-मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब
सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिलने वाली है। साथ ही, फोन में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान
टिपस्टर के मुताबिक, फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 10 जीबी तक डायनामिक रैम एक्सपेंशन फीचर होगा। MediaTek Helio G96 SoC चिपसेट फोन में प्रोसेसर के तौर पर उपलब्ध होगा। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले देने जा रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का फोन कल होगा लॉन्च, रेडमी ने इस तरह की तारीफ
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 8आई में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी 9 सितंबर को भारत में अपना पहला टैबलेट रियलमी पैड (Realme Pad) भी लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी पैड (Realme Pad) का पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस टैब पर 2000×1200 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 10.4 इंच का WUXGA इमर्सिव डिस्प्ले देने जा रही है। यह टैब 6.9mm मोटाई के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: LPG गैस का बढ़ गया है दाम, नया प्राइस बेहद आसानी से जानें और कैसे चेक करें सब्सिडी आई या नहीं
कंपनी इस टैब को 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G80 SoC चिपसेट होगा। टैब गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में आ सकता है। बैटरी की बात करें तो रियलमी पैड (Realme Pad) में 7100mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह भी पढ़ें: Comparison: आखिर RAM और ROM में क्या है अंतर? जानें कैसे आता है smartphone के काम