नए Realme 3i में क्या अलग है Realme 3 से?
दोनों फोंस में दी गई है 4,230mAh बैटरी
Realme 3 का निचला वर्जन है Realme 3i
Realme 3i को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और डिवाइस को 23 जुलाई को पहली बार सेल में लाया जाना है। स्मार्टफोन की कीमत Rs 7,999 राखिओ गई है और फोन में कई बढ़िया स्पेक्स जैसे डुअल कैमरा, डायमंड कट फिनिश, ओक्टा कोर हीलियो P60 SoC और 4,230mAh बैटरी दी गई है। यह फोन Realme 3 के निचले वर्जन के रूप में आया है और आज हम स्पेक्स का कम्पेरिज़न कर के देखेंगे कि दोनों फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
Realme 3i vs Realme 3 कीमत
आपको बता देते हैं कि यह Realme 3i फोन आपको 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज के साथ लगभग Rs 7,999 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा अगर आप इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को लेना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप इस मोबाइल फ़ोन को लगभग Rs 9,999 की कीमत में ले सकते हैं। बात करें Realme 3 की तो इसका बेस वैरिएंट 3GB RAM/32GB स्टोरेज से लैस है। वहीं दूसरा वैरिएंट 4GB RAM/ 64GB वैरिएंट 10,999 रुपए की कीमत में आता है।
Realme 3i vs Realme 3 डिस्प्ले
अगर हम Realme 3i मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते है कि इसकी कीमत से भी पता चलता है कि यह एक बजट मोबाइल फोन है, डिवाइस में आपको एक 6.22-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इस मोबाइल फोन को इसके बैक पैनल पर डायमंड कट डिजाईन दिया गया है, जो इसे आकर्षक बना देता है। Realme 3 में 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
Realme 3i vs Realme 3 प्रोसेसर
लेटेस्ट Realme 3i स्मार्टफोन को मीडियाटेक helio P60 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जबकि Realme 3 में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलता है और फोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प दिए गए हैं।
Realme 3i vs Realme 3 कैमरा
Realme 3i में आपको एक 13MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी फोन में मिल रहा है, जो 13MP और 2MP के सेंसर के एक बढ़िया कॉम्बो है। Realme 3 के बैक पर भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ एफ/ 1.8 अपर्चर में आता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर भी दिया गया है। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह AI Beautification, HDR, और AI Face Unlock से लैस है।
Realme 3i vs Realme 3 बैटरी और OS
बैटरी की बात करें तो दोनों ही फोंस में 4230mAh बैटरी दी गई है और Realme 3i मोबाइल फोन को भी कलरOS 6 के साथ एंड्राइड 9 पाई पर लॉन्च किया गया है। बात करें Realme 3 की तो यह फोन भी एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।