हाल ही में भारत में Realme की ओर से उसकी Realme 13 सीरीज़ को लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस सीरीज के लॉन्च के बाद अब Realme (Realme 14 Series) अपनी एक ओर सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है, या ऐसा भी कह सकते है कि नई स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च पर काम कर रही है। इस खबर को जानकारी कोई आश्चर्य की बात नहीं है, असल में 2024 में अपने स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर Realme काफी Active रहा है।
अब इंटरनेट पर चल रही नई नई खबरें कहती हैं कि 2025 में भी Realme अपनी स्मार्टफोन सीरीज को लेकर ऐसा ही व्यवहार रखने वाली है, या रख सकती है। हाल ही में बाजार में चल रहे लीक और अफवाहें तो इसी ओर संकेत कर रही हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि SmartPrix की हाल ही में आई एक रिपोर्ट कहती है कि Realme अपनी Realme 14 सीरीज को 2025 में लॉन्च कर सकती है। यह लॉन्च नए साल की शुरुआत में ही हो सकता है। आइए अब जानते है कि आखिर इस फोन सीरीज को लेकर क्या क्या अभी तक सामने आया है।
Realme 14 सीरीज़ के जनवरी 2025 में लॉन्च होने की संभावना है, जो पहले अनुमानित फरवरी लॉन्च से एक महीने पहले है। इंटरनेट से जानकारी मिल रही है कि आगामी सीरीज़ में दो स्मार्टफोन मॉडल्स हो सकते हैं- Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+। हालांकि, इन Realme Phones की लॉन्च डेट और अन्य फीचर आदि के बारे में अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: BSNL के इन 4 प्लान्स ने उड़ा दी Jio-Airtel-Vi की नींद, प्राइस देखें
जाने माने टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी दी है कि Realme की ओर से जल्द ही नए हैंडसेट लॉन्च किए जाने वाले हैं। हालांकि, टिप्सटर ने मॉडल का नाम नहीं बताया, लेकिन अटकलें हैं कि यह फोन आगामी Realme 14 सीरीज़ का हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई भी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इस डिवाइस में 6.5 इंच की डिस्प्ले होने के आसार हैं, जो 1.5K रेज़ॉल्यूशन से लैस होगी। इसके अलावा इस फोन में एक 6000mAh की बड़ी बैटरी भी हो सकती है।
Realme 13 सीरीज के बारे में तो हम जानते ही हैं कि यह यह स्मार्टफोन इंडिया में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए थे। यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का था। इसके अलावा अगर Realme 13+ को देखते हैं तो इस फोन को कंपनी ने 22,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अब देखना होगा कि Realme 14 सीरीज़ को कंपनी किस प्राइस में लॉन्च करती है। देखा जाए तो Realme 14 Series का प्राइस Realme 13 Series से ज्यादा ही हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर भी आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ सामने नहीं आया है।
Realme 13 Pro और 13 Pro+ में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में पावरफुल MediaTek Dimensity प्रोसेसर भी मौजूद है। ये Android 14 पर आधारित Realme UI पर चलने वाले फोन हैं। IP64 और IP65 रेटिंग के यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी हैं। इस कम कीमत में स्पेक्स के चलते Realme 13 Series सभी की नजरों में रही है। इसी कारण इस सीरीज के फोन्स को ग्राहकों की ओर से ज्यादा पसंद भी किया गया है।
अब देखना होगा कि आखिर Realme 14 सीरीज़ में कंपनी किन स्पेक्स और फीचर आदि को जगह देती है। इतना तो तय है कि यह स्मार्टफोन सीरीज नए स्पेक्स और फीचर के साथ बड़े बदलाव ला सकते हैं। अभी Realme 14 Series को लेकर इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन लॉन्च से पहले और आने वाले कुछ दिनों में या हफ्तों में Realme Phone Series को लेकर और जानकारी बेशक सामने आने वाली है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ Samsung W25 लॉन्च, देखें टॉप 5 फीचर्स
नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!