रियलमी के इस फोन में ट्रिपल-रिफलेक्शन पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम हो सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस रियलमी फोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
अभी हाल भी में Realme ने अपने Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया था। हालांकि, अब कंपनी अपने नए आगामी फोन यानि Realme 14 Pro को लॉन्च करने की भी तैयारी कर चुकी है। इस फोन को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फोन के लॉन्च से पहलेही चीनी कंपनी ने अपने Realme 14 Pro को लेकर जानकारी साझा कर दी है। इस फोन के कैमरा स्पेक्स के साथ साथ अन्य डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। आइए इन सभी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
कैसे कैमरा सिस्टम के साथ आएगा Realme 14 Pro?
रियलमी 14 प्रो को लेकर जानकारी मिल रही ही कि इस फोन में एक ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप होने वाला है। इसके अलावा इस फोन में एक ट्रिपल-रिफलेक्शन पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम भी हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि रियलमी के इस फोन में एक 50MP का Sony IMX882 प्रोसेसर हो सकता है। इस कैमरा में 120x Super Zoom मिलने के भी आसार हैं। इसके अलावा कैमरा के साथ 3x Optical Zoom और 6x Lossless Zoom भी मिल सकती है। इस कैमरा के दम पर ग्राहक इस फोन के साथ बेस्ट फोटोग्राफी कर सकते हैं।
इसके अलग फोन में एक ट्रिपल फ्लैश सेटअप भी मिलने वाला है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है।
रियलमी फोन की परफॉरमेंस कैसी होगी?
फोन की परफॉरमेंस को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें आपको MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलने वाला है। फोन में आपको 8GB तक की रैम और एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा Realme 14 Pro+ की बात करें तो इस फोन में एक 6.83-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है जो AMOLED होने साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने वाली है। इस फोन को नए Suede Grey और Pearl White कलर में खरीद सकते हैं।
क्या हो सकता है नए रियलमी फोन का प्राइस?
Realme 14 Pro Series की बात करें तो इस फोन को सीरीज को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ Realme 13 Pro Series का प्राइस था। हालांकि, रियलमी ने अभी तक फोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।