Realme 14 Pro सीरीज ने 6000mAh बैटरी और ढेरों धुआंधार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, पानी में डूबने पर भी नहीं होंगे खराब, कीमत देखें
इस सीरीज का प्लस मॉडल दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन है।
Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन 6.83-इंच की क्वाड कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है।
ये दोनों स्मार्टफोन्स IP66/IP68 और IP69 रेटेड हैं।
रियलमी ने भारत में अपनी नई Realme 14 series को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, जिसमें दो मॉडल्स — Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ शामिल हैं। इसका प्लस मॉडल दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन है। यह लाइनअप प्रीमियम पर्ल डिजाइन, अल्ट्रा क्लियर कैमरा, भारत के लिए एक्सक्लूसिव कलर और कई सारे एडवांस्ड फीचर्स के साथ आया है। आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में सभी डिटेल्स देखते हैं।
Realme 14 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
यह स्मार्टफोन 6.83-इंच की क्वाड कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है। रियलमी 14 प्रो+ स्मार्टफोन IP66/IP68 और IP69 रेटेड भी है। इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 5G चिपसेट लगा हुआ है जो TSMC 4nm प्रोसेस पर बना है। इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 के साथ आता है।
इसके बाद बात करें कैमरा की तो इस हाई-एंड डिवाइस में 50MP का OIS सपोर्ट वाला Sony IMX896 मेन सेंसर, एक 50MP OIS Sony IMX882 पेरिस्कोप कैमरा और एक 8MP का Sony IMX896 अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। सेल्फ़ी लेने के लिए आगे की तरफ 32MP का शूटर है। इस फोन में 30fps पर 4K वीडियोज़ रिकॉर्ड की जा सकती हैं।
इसके अलावा यह डिवाइस एक 6000mAh की बड़ी बैटरी पर चलता है जो 80W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट देती है। आखिर में बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तो यह डिवाइस WiFi 6, ब्लूटूथ 5.2 और अन्य को सपोर्ट करता है। अतिरिक्त फीचर्स में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर भी शामिल है।
Realme 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अब बात करें बेस मॉडल की तो इसमें आपको एक 6.77-इंच की क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसकी IP रेटिंग्स और स्क्रीन प्रोटेक्शन हाई-एंड वैरिएंट जैसा है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G चिपसेट से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
कैमरा की बात करें तो यह बेस मॉडल एक 50MP प्राइमरी शूटर और एक 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस भी एक 6000mAh बैटरी पर चलता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में भी फोन प्रो+ मॉडल जैसा है।
Realme 14 Pro+ की कीमत
यह स्मार्टफोन तीन वैरिएंट्स में आता है। इसके 8GB+ 128GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपए है, जबकि 8GB+ 256GB और 12GB+ 256GB वर्जन्स क्रमश: 29,999 रुपए और 30,999 रुपए में लॉन्च हुए हैं। इन कीमतों में 4000 रुपए तक के बैंक ऑफर शामिल हैं। यह स्मार्टफोन 23 जनवरी से सेल में जाएगा। इस फोन को पर्ल व्हाइट, स्वेड ग्रे और बीकानेर पर्पल में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान से सबके छूटे पसीने! 50 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड डेटा, बेनिफिट्स देखकर करवा लेंगे रिचार्ज
Realme 14 Pro की कीमत
यह स्मार्टफोन 8GB+128GB मॉडल के लिए 22,999 रुपए में लॉन्च हुआ है और 8GB+256GB वैरिएंट 24,999 रुपए में आया है। इन कीमतों में 2000 रुपए का डिस्काउंट शामिल है। यह 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से सेल में जाएगा। यह फोन पर्ल व्हाइट, स्वेड ग्रे और जयपुर पिंक कलर ऑप्शंस में आता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile